gujarat-flood_1657457728

गुजरात में बाढ़ से बेकाबू हुए हालात, अब तक 61 की मौत

गुजरात में बाढ़ से बेकाबू हुए हालात, अब तक 61 की मौत

Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश और कई जिलों में बाढ़ से बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री पटेल ने पीएम मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य की स्थिति के बारे में बारे में पूरी जानकारी दी।

सीएम कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। इन क्षेत्रों से करीब 1,500 लोगों को निकाला गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो छोटा उदयपुर में बोडेली तालुका में रविवार को शाम 6 बजे तक सिर्फ 12 घंटों में 433 मिमी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।

गुजरात में हालात हुए बेकाबू, सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा- तबाही मचाने  वाली बाढ़ ने लोगों का जीवन किया मुश्किल | TV9 Bharatvarsh

48 घंटों में बेकाबू हुए हालात-

गुजरात में पिछले 48 घंटो से हो रही बारिश से हालात भयावह होते जा रहे हैं। छोटा उदयपुर और नर्मदा जिले में नदियां उफान पर हैं। गुजरात के नवसारी और वलसाड जिले में 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

वहीं छोटा उदयपुर जिले में लगातार भारी बारिश से पुल का एक हिस्सा गिर गया। जबकि गुजरात के तापी जिले के पांचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बारिश की धार में बह गया। दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में नदियां खतरनाक स्तर को पार कर चुकी हैं इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। 

मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर, अबतक 24 की मौत, 1250 गांव प्रभावित, राहत कार्य  में जुटीं टीमें - Madhya Pradesh Flood 24 died till now 1250 villages  affected due to rain and flood ntc - AajTak

अब तक 61 की मौत-

गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण इस साल अब तक 61 मौतें हो चुकी हैं। यहां के अहमदाबाद में बारिश से बुरा हाल है। हर जगह पानी ही पानी भर गया है। इस कारण स्कूलों को भी बंद किया गया है। एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 टीमों को लगाया गया है। वहीं बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात के 388 रास्ते बंद हो चुके हैं।


Comment As: