हरियाणा: फ़रीदाबाद के सेक्टर 12 में लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा गया ज्ञापन। सरकार से की अपील हमारी मांगो को पूरा करें।
दरअसल, पिछले लम्बे समय से हरियाणा सरकार से की गई मांगों को पूरा कराने के लिये आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले फ़रीदाबाद के सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन किया और CTM को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।
बता दे कि ये तस्वीरें फ़रीदाबाद के सैक्टर 12 की हैं जहाँ आज कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर लघु सचिवालय पर अपना जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । पहले कर्मचारी एक्साइज एन्ड टेक्सेशन डिपार्टमेंट दफ्तर पर इकट्ठा हुए । जिसके बाद सभी कर्मचारी जुलूस की शक्ल में चलकर अपने प्रदर्शन को करते हुए जिला उपायुक्त के कार्यालय पहुँचे, जिसके बाद उन लोगों ने सीटीएम अमित मान को मुख्यमंत्री के नाम से अपनी मांगों का पत्र ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें कर्मचारियों की ओर से नई पेंशन को बंद करकेपुरानी पेंशन को चालू करने,औरकच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, हरियाणा कौशल रोज़गार निगम को बंद करने, कच्चे कर्मचारियों को समान काम के बदले समान वेतन मान देने, पुरानी एक्सग्रेसिया की पॅालिसी को लागू करने, सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों को फ्री मेडिकल कैशलेस सुविधा देने आदि अनेकों डीमांडों को लेकर आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने जबरदस्त विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया ।