दोस्त की हत्या

एक लाख के लालच में कर डाली दोस्त की हत्या

एक लाख के लालच में कर डाली दोस्त की हत्या

Lucknow: राजधानी लखनऊ की पुलिस अपराधो और अपराधियों की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास करने में लगी रहती है। लखनऊ के मोहनलालगंज थाना इलाके में हुलहास खेड़ा चौकी क्षेत्र में बने कुएं के पास एक 32 वर्षीय राम अचल का शव मिला है। 1 फरवरी से युवक लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने मोहनलालगंज थाने में दर्ज करवाई थी। गहनता से जांच करने पर पुलिस और सर्विलांस सेल को तीन लोगो पर शक हुआ था।

परिजनों द्वारा तलाशने के बावजूद भी युवक की कोई खबर नहीं मिल पा रही थी। बीती 1 फरवरी को मृतक राम अचल कार बुकिंग के नाम पर घर से निकला था।देर रात तक घर ना लौटने और मोबाइल फोन के बंद बताने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी।

अगली सुबह परिजनों कोई भी सूचना ना मिलने पर 4 फरवरी को उन्होंने मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक और उसकी कार समेत मोबाइल की गहनता से तलाश कर रही थी। पुलिस ने राम अचल के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट भी निकलवाई और उसमे कुछ संदिग्ध लगने पर तीन युवकों को इलाके से उठा लिया और सख्त पूछताछ के बाद युवकों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।

डीसीपी साउथ के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त राम अचल के दोस्त है और एक लाख की जरूरत होने की वजह से उन  सभी ने साथ में शराब पी और उसके बाद रोड से राम अचल पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर जला दिया।उसके बाद उन तीनो में गांव में ही बने एक कुएं में उसका शव फेंक दिया और उसकी कार लेकर फरार हो गए। फरार होने के बाद उन तीनो में क्षेत्र के ही ज्वेलर्स के पास एक लाख में कार को गिरवी रख दिया और फरार हो गए। फिलहाल लखनऊ की साउथ जोन की पुलिस द्वारा जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर तीनो अभियुक्त को जेल भेज दिया है।


Comment As: