629297ecc74667f2da8f9df8e33eec651671356626084169_original

विरासत बचाओ नमन यात्रा का शुभारंभ 

विरासत बचाओ नमन यात्रा का शुभारंभ 


बिहार: कानून बना देने से शराबबंदी नहीं हो सकती उपेंद्र कुशवाहा रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विरासत बचाओ नमन यात्रा का शुभारंभ गांधी आश्रम भितिहारवा से किया उन्होंने महात्मा गांधी कस्तूरबा गांधी व मुकुट धारी प्रसाद चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया यह यात्रा 28 जिलों से होते हुए 20 मार्च को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था पहुंचकर समाप्त होगी। 

Liquor ban has not been successful in Bihar, says JD (U) leader Upendra  Kushwaha, Liquor ban has not been successful in Bihar, says JD (U) leader Upendra  Kushwaha

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार और महापुरुषों की विरासत खतरे में है इसी संबंध में यात्रा निकाली गई है भितिहरवा की धरती पूजनीय है। जिस मकसद से महात्मा गांधी ने लड़ाई लड़ी वह बिहार में लागू नहीं है नीतीश कुमार गरीबों से ताकत लेकर बिहार को फिर से 2005 के पहले वाले हालात में डालना चाहते हैं । 

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी को बताया असफल, कहा- जनता के चाहने  से मिलेगी सफलता - Upendra Kushwaha embarrasses Nitish Kumar claims liquor  prohibition unsuccessful in ...

लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा हम लोग दिन रात संघर्ष करेंगे और नीतीश सरकार को जड़ से उखाड़ के फेंक देंगे। और इस यात्रा के माध्यम से में संदेश देना चाहते हैं समाज के लोगों को कि हम सब एक हैं और मिलकर के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ेंगे और आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इन को हराकर पूरी तरह से प्रदेश के शासन से बाहर करेंगे।


Comment As: