WhatsApp Image 2023-02-09 at 4

आत्महत्या के लिए ब्वॉयफ्रेंड को उकसाया तो लगा ली फांसी...

आत्महत्या के लिए ब्वॉयफ्रेंड को उकसाया तो लगा ली फांसी...


Lucknow : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के हुल्हास खेड़ा इलाके में रहने वाले दिलीप कुमार ने बीते 4 फरवरी को गांव के ही आम के पेड़ में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर कर ली।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पूर्व डीसीपी के बेटे ने जिस दिन की शादी, गर्लफ्रेंड ने उसी दिन लगा ली फांसी  - mumbai girlfriend commits suicide on the day of her boyfriend marriage  with other girl -

पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ और उसमे जीवन लीला को समाप्त करने का कारण और उसके पीछे वजह को भी दर्शाया गया था।पुलिस ने शुरुआती दौर में तफ्तीश की तो उसके पीछे मृत युवक की प्रेमिका और उसकी सहेलियों का नाम सामने उजागर हुआ।

डीसीपी साउथ राहुल राज के मुताबिक मृत युवक की हाल ही में सगाई हुई थी। जिससे युवती सोनम रावत बेहद ही नाखुश थी और लगातार युवक को किसी और से शादी न करने का दबाव बना रही थी और उसे झूठे रेप केस में फसाने की धमकी भी दे रही थी।

Suicide prevention: सुइसाइड प्रिवेंशन क्या है और कैसे करें अपनों की मदद -  हैलो स्वास्थ्य

मृत युवक ने अपने सुसाइड नोट में पूरी घटना और अपने प्रताड़ित होने की घटना का संक्षिप्त विवरण बयां किया। जिस पर उचित कार्रवाई कर लखनऊ के साउथ जोन की मोहनलागंज पुलिस ने पीजीआई इलाके से युवती को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।


Comment As: