पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
JP Nadda in Bihar: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर शनिवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से जेपी नड्डा का काफिला गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक जाएगा और इस बीच रोड शो होगा। पटना में पहले से ही इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से खास तैयारी की गई है। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री सम्राट चौधरी, हरिभूषण ठाकुर बचौल, जीवेश कुमार मिश्रा समेत कई नेता दिखे. स्वागत के लिए विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह खुशी की बात है संयुक्त मोर्चा की बैठक हो रही है 2024 में चुनाव है लोकसभा में उसकी तैयारी शुरू हो गई है। आज के कार्यक्रम की बात करें तो रोड शो के बाद जेपी नड्डा दिन में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मौर्या होटल में आयोजित ग्राम संसद का भी 1.45 बजे उद्घाटन करेंगे, और इसके बाद 3.30 बजे नड्डा का आगमन ज्ञान भवन में होगा। जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, वंही 4.00 बजे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। रात में बीजेपी के मंत्रियों से होगा संवाद- मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न राज्यों से इन मोर्चों के लगभग 750 कार्यसमिति के सदस्य इस सम्मेलन में भाग लेंगे। जेपी नड्डा मौर्या होटल में बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्रियों से संवाद करेंगे, इसी जगह रात के 9.30 बजे प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।