खेलो इंडिया कार्यक्रम में भड़क उठे कैलाश खेर, मंच से सुना दी सबको खरी-खोटी
खेलो इंडिया कार्यक्रम में भड़क उठे कैलाश खेर, मंच से सुना दी सबको खरी-खोटी
Khelo India: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की शुरूआत हो चुकी है। बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई मेहमान आए थे और इस शाम को हसीन बनाने के लिए संगीत जगत के भी कई सितारों ने महफिल सजाई लेकिन इस दौरान मंच पर परफॉर्म कर रहे दिग्गज सिंगर कैलाश खेर भड़क उठे मामला इतना बिगड़ गया कि उन्होंने कई लोगों को खरी खोटी सुना दी। धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है,
खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल॥
जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव… pic.twitter.com/PCWHRiufPh
बता दें कि यूपी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक होना है, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कैलाश खेर मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं को देखकर भड़क उठे।
लखनऊ
— Prime Tv (@primetvindia) May 26, 2023
-खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कार्यक्रम में भड़के कैलाश खेर
- उद्घाटन समारोह में पहुंचे कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़के
-अफसरों पर लगाया बदसलूकी का आरोप.@CMOfficeUP @ianuragthakur @NisithPramanik
@uptourismgov @UPGovtSports @Gorakhpurwallah pic.twitter.com/hFNHzHydFu
कैलाश ने सुनाई खरी-खोटी
कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, आप हमें 'होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है यह खेलो इंडिया? ऐसे होता है काम तो आता नहीं।' उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। अमूमन कैलाश खेर काफी नर्म मिजाज में नज़र आते हैं ऐसे में उनका ये रूप देखऱ सभी भौच्चके रह गए।
पीएम मोदी का जताया आभार
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दिग्गज सिंगर कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। ‘धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है, खेलों भारत के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल।