कानपुर को मिलेगी नए एयरपोर्ट की सौगात, सीएम योगी और उड्डयन मंत्री करेंगे उद्घाटन
कानपुर को मिलेगी नए एयरपोर्ट की सौगात, सीएम योगी और उड्डयन मंत्री करेंगे उद्घाटन
- By Komal
- 2023-05-26
कानपुर : उतर प्रदेश के कानपुर को आज नए एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी, जिसका का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। आपको बता दे कि, कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बड़ा बनाया गया है। वही 1980 में शहरियों और उद्यमियों की नए कॉमर्शियल एयरपोर्ट की उठी मांग अब 43 साल बाद पूरी होने जा रही है। यहां से बड़े शहरों की उड़ानें शुरू होने से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर निर्भरता कम होगी। साथ ही साथ 10 घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी उद्घाटन में ये मेहमान होंगे शामिल 10 घरेलू उड़ानें शुरू होंगी नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने हवाई अड्डे और उसके आसपास तैयारियों का जायजा लेते समय पौधों पर पानी डालने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर जोन-2 के जोनल अधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, पर्यावरण अभियंता आरके पाल, जोनल अभियंता आरके तिवारी, उद्यान अधीक्षक वीके सिंह आदि मौजूद रहे।
सीएम से की दिल्ली फ्लाइट बढ़ाने की मांग
कानपुर से दिल्ली की स्पाइसजेट की उड़ान को 20 मई को बंद कर दी गई थी जबकि शहर से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली जाते हैं। वही कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने सीएम से कानपुर दिल्ली की फ्लाइट को शुरू कराने की मांग की है। इसके अलावा सपा नेता फतेह बहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली की चार फ्लाइट के साथ साथ व्यापारियों की सुविधा के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद की उड़ानें शुरू करने की मांग की है। एयरपोर्ट को मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ने की मांग भी उठी है।
सीएम योगी के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी और केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल होंगे। मुख्य सचिव समेत अन्य शासन के अफसर भी रहेंगे। सीएम इटावा से सीधे 12.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह 1.45 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मंच पर 45 गणमान्य मौजूद रहेंगे।
एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले स्पाइसजेट ने दिल्ली की फ्लाइट बंद कर दी। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के साथ ही एयरपोर्ट का इनॉगरेशन और इसकी ऑपरेशनल शुरुआत की जाएगी। दावा है कि अक्टूबर में कानपुर से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने के लिए इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइस जेट नई फ्लाइटें शुरू करने के पहले यात्री लोड का आंकलन शुरू कर दिया है।
एयरपोर्ट में लगाई कारपेट घास, रोड स्वीपिंग मशीन से हुई सफाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 26 मई को आगमन के मद्देनजर गुरुवार को नगर निगम ने एयरपोर्ट के बाहर कारपेट घास लगाई। वही धूल से बचाव के लिए रोड स्वीपिंग मशीनों से सफाई कराई। वहां से जाजमऊ तक कूड़ा उठवाने के साथ ही 27 छुट्टा मवेशी पकड़े। सड़क पर चूना भी छिड़का गया। पूरे रूट को चार सेक्टरों में बांटकर अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।