vdh (8)

IPL से पहले नए लुक में नजर आए कोहली...

IPL से पहले नए लुक में नजर आए कोहली...

आईपीएल 2023 में विराट कोहली नए लुक में नजर आएंगे। कोहली ने आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Virat Kohli Hairstyle: आईपीएल 2023 से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज 22 मार्च को चेन्नई में समाप्त हो गई है जिसके बाद अब पूरे देश में आईपीएल की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है। इंटरनेशनल ड्यूटी के बाद अब धीरे-धीरे सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ रहे हैं। बता दें कि 31 मार्च शुक्रवार से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू होने वाला है। इस खास टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी अलग-अलग हेयर स्टाइल रखते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब नया आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले विराट कोहली ने भी अपने लुक में बदलाव किया है।

आईपीएल में नए लुक में दिखेंगे विराट कोहली...


आईपीएल 2023 में विराट कोहली नए हेयरस्टाइल में नजर आएंगे। उन्होंने आरसीबी कैंप के साथ जुड़ने और आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं। कोहली ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। विराट के साथ उनके तस्वीर में हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम भी नजर आ रहे हैं। वहीं, विराट उन्हें इस तस्वीर में मैजिशियन कह रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं ,और उन्होंने कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं।

नए हेयर कट के साथ इंडियन स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में पहुंचे कोहली...


35 वर्षीय विराट कोहली अपना नया हेयर कट कराने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंडियंस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में भी नजर आए। कोहली ने अवॉर्ड्स के लिए ब्लैक सूट पहना था जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर्पल ड्रेस में नजर आ रहीं थी। बहरहाल, अनुष्का ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।

कौन हैं विराट को हेयरस्टायलिस्ट आलिम हकीम?

विराटची नवीन हेअरस्टाइल - virat kohli has changed his hairstyle -  Maharashtra Times

विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं। आलिम के संबंध बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों से है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी उस लिस्ट में शामिल हैं।

IPL 2023 के लिए आरसीबी की टीम...

IPL 2023: RCB ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की आउट! जानें किसका कटा पत्ता -  News Nation

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल
 


Comment As: