misa-bharti_3167578f

ईडी के शिकंजे में फंसा लालू का परिवार 

ईडी के शिकंजे में फंसा लालू का परिवार 

 

नई दिल्ली: आज ईडी की टीम नई दिल्ली में लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी मीसा भारती के धर पर पहुंच गयी गौरतलब है की नौकरी के बदलें में जमीन मामले में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की जा चुकी है। इस मामले में जब राबड़ी देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की केवल रूटीन पूछताछ हुई है।

Now cbi team reached rjd mp and lalu yadav daughter misha bharti delhi  house in land for job scam - Land for Job Scam: राबड़ी देवी के बाद लालू यादव  से CBI

लेकिन इसी के मद्वेनजर अब ईडी की टीम लालू की बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने नई दिल्ली आवास पर पहुंच गयी। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन केस में सी.बी.आई ने लालू यादव से दिल्ली में सी.बी.आई ने दो राउंड पूछताछ की। सुबह 3 घंटे और फिर दोपहर में डेढ़ घंटे सवाल-जवाब किए।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म - CBI  Questioned Lalu Prasad Yadav in Land for Job Case at Misa Bhartis House

फिर सी.बी.आई की टीम उनकी बेटी मीसा भारती के घर पहुंची गयी। दोनों राउंड की पूछताछ के दौरान लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।

Land For Job Scam: बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर CBI की लालू यादव  से पूछताछ - Land For Job Scam: CBI interrogates Lalu Yadav at daughter Misa  Bhartis house
लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। एक दिन पहले पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर सी.बी.आई ने करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान 48 सवाल किए थे।

Land For Job Scam: आज लालू यादव से पूछताछ करेगी CBI, लैंड फॉर जॉब मामले में  होगी पूछताछ, कल राबड़ी से 4 घंटे तक हुई थी पूछताछ - Bharat Express Hindi


लैंड फॉर जॉब स्कैम में सी.बी.आई की चार्जशीट पर कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। सी.बी.आई ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च 2023 को कोर्ट में इनको पेश होने के आदेश दिए गए हैं।


कुछ अहम सवाल जो सी.बी.आई ने राबड़ी देवी से पूछे

1. संयोग है कि पटना के 8.9 लोगों से जमीन ली और नौकरी दी इन सभी लोगों को लालू परिवार कैसे जानता है क्या यह सही नहीं है कि स्व: किशुनदेव राय ने सेल डीड के जरिए 2008 में आपके नाम से पटना में 3375 वर्ग फीट जमीन 3.75 लाख रुपए में ट्रांसफर की। इनके परिवार के 3 सदस्यों को मुंबई सेंट्रल में नौकरी दी गई।
2. दिल्ली की कंपनी ए. के. इंफोसिस्टम को हजारी राय ने फरवरी 2007 को 10 लाख 83 हजार में जमीन बेची थी। हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में नौकरी लगाई गई। बाद में कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर ट्रांसफर किए गए। फिर 2014 में आपने कंपनी के अधिकतर शेयर खरीदे और डायरेक्टर बन बैठीं। आपके परिवार ने जब.जब जमीन ली उसे कैश में ही खरीदा गया।
3. क्या आपको पता है कि सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिए ली गई 7 जमीनों का सर्किल रेट 4.39 करोड़ से अधिक है। लालू के ओ.एस.डी भोला यादव कौन सा काम देखते है।


 


Comment As: