dhj

Mark Zuckerberg के घर आई नन्ही परी...

Mark Zuckerberg के घर आई नन्ही परी...

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ और फाउंटर मार्क जुकरबर्ग के घर खुशियां आई है। मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर से पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। तीसरी बार पिता बने मार्क ने अपनी बेटी की तस्वीर साझा की है। उन्होंने बेटी का नाम ऑरेलिया चान जुकरबर्ग रखा है।

मार्क जुकरबर्ग के घर में आई एक और खुशहाली, फेसबुक पर बताया नन्हे मेहमान का नाम

 

Mark Became Father Again: फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के घर एक और खुशहाली ने दस्तक दी है। उनके घर एक नया नन्हा मेहमान आया है। जुकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी फेसबुक पर फोटो शेयर करके साझा की है। उनकी पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चॉन ने उन्हें ये तोहफा दिया है। बता दें, मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला की झोली में ये तीसरे बच्चे की खुशी है।

जब जुकरबर्ग ने खुद बताया कि वो तीसरी बार बनने जा रहे हैं पिता...


सितंबर 2022 में मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी, कि उनकी पत्नी प्रिसिला गर्भवती हैं। अब तीसरे बच्चे के पिता बनने के बाद जुकरबर्ग ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, दुनिया में स्वागत है। तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो।

कॉलेज लव बर्ड हैं दोनों...


फेसबुक को-फाउंडर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ढेर सारा प्यार, यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है, कि मैक्स और अगस्त को अगले साल एक बेबी सिस्टर मिलने जा रही है।" जुकरबर्ग और प्रिसिला के पहले ही दो बच्चे हैं, जिनके नाम मैक्स और अगस्त हैं। 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत की...


ज़ुकरबर्ग ने अपने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से 4 फरवरी 2004 में फेसबुक की शुरुआत की। Datareportal के अनुसार, जनवरी में फेसबुक के दुनियाभर में 2.963 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे, जिसके यूजर्स नवंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच 0.2% बढ़े हैं। नए आकड़े बताते हैं कि पृथ्वी के लगभग 37.0% लोग फेसबुक को यूज करते हैं।

बता दे कि बीते मई 2022 में मार्क और प्रिसिला ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी। जुकरबर्ग ने अपनी शादी के दिन वाली फोटो शेयर की थी, और अलग अंदाज में अपनी पत्नी को सालगिराह की बधाई दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि '10 साल शादीशुदा और अपनी आधी जिंदगी एक साथ। अभी और रोमांच आने हैं। 


Comment As: