चारधाम यात्रा पर होंगे कई अहम फैसले
चारधाम यात्रा पर होंगे कई अहम फैसले
- By TANYA
- 2023-02-21
Chardham Yatra:चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। आपको बता दें, कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा शुरु होने से दो महिने पहले ही बुकिंग की जा रही है। अप्रैल महिने से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 27 अप्रैल को बदरीनाथ और 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा पर होंगे अहम फैसलें आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में रोजाना केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार, बदरीनाथ धाम के लिए करीब 18 हजार यात्री और गंगोत्री के लिए नौ हजार और यमुनोत्री के लिए छह हजार यात्रियों की संख्या तय की जा सकती है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्गों पर खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधा व यात्रा के दौरान ठहरने की व्यवस्था के भी इंतजाम किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की होगी जिसमें चारधाम यात्रा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी इंतजाम किये जाएंगे।