गुलाब की पंखुड़ियों की तरह महकता रहे आज का यह Rose day...
गुलाब की पंखुड़ियों की तरह महकता रहे आज का यह Rose day...
Valentines Week 2023: फरवरी का महीना दुनियाभर में कपल्स के बीच काफी मशहूर है। क्योंकि इस महीने में सेलिब्रेट किया जाता है वैलेंटाइन डे। वैसे तो ये दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन उससे पहले भी ऐसे कई मौके आते हैं जब आप अपने दिल की बात को अलग-अलग तरीकों से सामने वाले को बता सकते हैं। तो आज यानी 7 फरवरी को रोज़ डे मनाया जाता है। जब लोग गुलाब का फूल देकर अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं। तो फूल देने के साथ ही इन शायरी के जरिए भी आप एक्सप्रेस कर सकते हैं अपनी फीलिंग। रोज का इतिहास... हर रंग के फूल का अलग है मतलब... लाल गुलाब... सफेद गुलाब... पीला गुलाब... पिंक गुलाब... "सिर्फ गुलाब देने से अगर
हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को अलग-अलग कलर के गुलाब देकर खुश करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं। जानें रोज का इतिहास और वेलेंटाइन वीक का ये पहला दिन क्यों है खास।
कहते हैं कि एक गुलाब देने से ‘वो’ चुटकियों में इंप्रेस हो सकती है या एक फूल ‘उसके’ चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। रोज डे का इतिहास मुगल काल से जुड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब इतना पसंद था, कि उनके पति रोज कई टन फूल उन्हें खुश करने के लिए उपहार में भिजवाते थे। नूरजहां का दिल जीतने के लिए उनके पति हर कोशिश करते थे ,और उसमें से गुलाब भेजना भी एक प्यार भरा तरीका था।
लव और मैरिड रिलेशनशिप वाले कपल के बीच लाल रंग का गुलाब देना कॉमन है। क्योंकि ये फूल किसी खास को प्यार जताने का प्रतीक माना जाता है।
जब किसी से लड़ाई हो गई हो तो उसे मनाने के लिए सफेद गुलाब दिया जाता है। इसे शांति का प्रतीक माना जाता है।
पीले रंग के गुलाब को देने का मतलब है, कि आप किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं। दोस्ती के अलावा इसे हेल्थ का भी प्रतीक माना जाता है।
वैलेंटाइन वीक को सिर्फ कपल्स ही नहीं दूसरे लोग भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। लोग अपने माता-पिता को पिंक गुलाब देकर थैंक्यू कर सकते हैं, वैसे गर्ल्स को पिंक रोज भी बहुत पसंद आता है।
मोहब्बत हो जाती तो
माली पूरे शहर का महबूब होता" ????????