मौसम विभाग ने 75 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...

मौसम विभाग ने यूपी के 75 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...

मौसम विभाग ने यूपी के 75 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...

UP Weather Update:उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से  लोग जबरदस्त गर्मी की चपेट से झेल रहे हैं, लेकिन अब लोगों बड़ी राहत मिलने की संभावना है।येलो अलर्ट जारी के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली, तेज हवा/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।

बता दें मौसम विभाग ने  येलो अलर्ट जारी किया है।जिसमें  बीते दिनों गुरुवार की बात करें तो  तापमान में अधिकतम गिरावट होगी। वहीं यूपी के पश्चिमी इलाके में तेज बारिश और पूर्वी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना रहने की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़े...

 https://www.primetvindia.com/People-of-all-zodiac-signs-will-get-good-news--know-how-will-be-the-day---

बताते चलें,उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा हैं। जिसमें लोग चिलचिलाती धूप और तापिश से लोगों का जीना मुहाल था। वहीं अब लोगों को राहत मिलती नजर आ रही हैं।बता दें, गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में देर शाम बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी रही हैं।

वहीं,अगर हम बात करें राजधानी लखनऊ की,तो  राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही हैं।जिसमें आपको बता दें, तेज हवाके साथ बौछार पड़ने से लखनऊवासियों को गर्मी से राहत मिली हैं। यहां पारा 10 डिग्री तक जा पहुंचा  हैं,मौसम सुहावना होने से जनता  को राहत मिली  हैं। मौसम विभाग की मानें, तो मौसम विभाग अनुमान हैं, कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

ये भी पढ़े...

https://www.primetvindia.com/Kanpur-will-get-new-airport--CM-Yogi-and-Aviation-Minister-will-inaugurate


आइए जानते हैं, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के मतलब को। येलो अलर्ट मौसम को लेकर खतरे की पहली घंटी है। मौसम विभाग जब येलो अलर्ट जारी करता है, ये सर्तक रहने की चेतावनी होती है। ऐसे में आपको अपने इलाके के मौसम पर नजर बनाए रखने के साथ सावधानियां बरतनी होती है।एक पीला अलर्ट 'जागरूक' होना है। आईएमडी ने बुधवार और गुरुवार को बारिश के संभावित प्रभावों की ओर इशारा किया है - यातायात में व्यवधान, दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावना और निचले इलाकों में पानी का जमाव।
 

इन जिलों में येलो जारी अलर्ट... 
आपको बता दें,मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जारी किया हैं।जैसे- आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई , हाथरस जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में गरज के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।


Comment As: