beating_650_031916064031

पुरानी रंजिश में पड़ोसी की पिटाई, नहीं मिली पुलिस से सहायता...

पुरानी रंजिश में पड़ोसी की पिटाई, नहीं मिली पुलिस से सहायता...

Haryana: फरीदाबाद में पड़ोसी दलित युवक को पड़ोसियों ने बुरी तरह से पीटा, फिर एमएलआर कटवाने के लिए पुलिस से लेकर सिविल अस्पताल तक के चक्कर काट रहा हैं।

आपको बता दें कि फरीदाबाद की दुर्गा कलोनी इलाके में बदमाश किस्म के पड़ोसियों ने बगल में रहने वाले दलित पड़ोसी शख्स को प्लास्टिक के पाइपों से बुरी तरह पीट पीट कर अधमरा कर दिया। बता दें कि  घटना 3 फरवरी की रात की है । जिसके बाद पीड़ित शख्स का आरोप है कि जैसे तैसे वह उनसे बचकर पुलिस चौकी पहुंचा लेकिन पुलिस ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की। 

इतना ही नहीं पीड़ित का यह भी आरोप है कि वह एमएलआर कटवाने के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में 4 फरवरी की दोपहर 3 बजे से लेकर देर रात तक डॉक्टरों के चक्कर काटता रहा तब जाकर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद देर रात उसकी एमएलआर काटी गई। पीड़ित दलित अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है।

इसी के साथ गंम्भीर रूप से घायल शख्स का आरोप पुरानी रंजिश के चलते बदमाश पड़ोसियों ने उसे रास्ते में रोक कर पीटा हैं। बता दें कि पड़ोसी बदमाशों के खौफ के चलते पीटते देख पीड़ित शख्स को न तो कोई पड़ोसी बचाने पहुँचा न ही बड़े भाई की हिम्मत हुई कि वह अपने छोटे भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा पाए। 

पीड़ित शख्स का आरोप है कि बदमाशों ने उसे पीटने के बाद पुलिस कम्पलेन या एमएलआर कटवाने के लिए घर से निकलने ही नहीं दिया जैसे तैसे करके वह उनसे बचाव करते हुए पहले संजय कलोनी पुलिस चौकी पहुंचा, लेकिन वहां पुलिस उसे पहले सिविल अस्पताल जाकर एमएलआर कटवाने के लिए कह दिया। जिसके बाद वह सिविल अस्पताल बादशाह खान पहुंचा लेकिन दोपहर के तीन बजे से लेकर उसे रात हो गई लेकिन डॉक्टर उसे इधर से  उधर घूमाते रहे और परेशान होकर उसे मीडिया का सहारा लेना पड़ा तब जाकर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद उसकी देर रात एमएलआर काटी गई। अब पीड़ित शख्स न्याय की गुहार लगा रहा है।
 


Comment As: