गुजरात:मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर गुजरात गये थे। जहां उन्होनें अपने परिवार के साथ खूब मजे से मकर संक्रांति मनाई। सबसे पहले तो वह शनिवार सुबह परिवार के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर गये जहां उन्होनें पूजा-अर्चना की, इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाने भी पहुंचे जहां पर उन्होनें अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर पतंगें भी उड़ाईं, और इतना ही इसके साथ ही आज अहमदाबाद के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
जिसमें सबसे पहले तो वह वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र और वंदे मातरम सिटी के बाद शाम को कलोल में भी कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाते दिखे थे और आज वह गांधीनगर के दौरे पर रहेगें जहां पर वह उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बोदी अदाराज गांव में सहकारिता कार्यक्रम में भी जायेगें।
वहीं अगर हम गुजरात में मकर संक्रांति के बारे में बात करें तो वहां इस त्योहार को "उत्तरायण" के रूप में जाना जाता है और इसे दो दिनों तक मनाया जाता है। पहला दिन उत्तरायण है, और अगले दिन बासी-उत्तरायण है, ये तो सभी जानते है कि मकर संक्रांति के दिन सभी लोग पतगं उड़ाते है खाने में खिचड़ी खाते है और मंदिरों में खिचड़ी दान करते है, हो सके तो आप खिचड़ी बनाकर गरीबों को भी खिला सकते है।