vgh (3)

एक बार फिर अडानी ने मारी बिजनेस में उछाल...

एक बार फिर अडानी ने मारी बिजनेस में उछाल...


 गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार दो हफ्तों तक आई बड़ी गिरावट के बाद अब इसमें कुछ बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद वह अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर टॉप-20 में शामिल हो गए हैं।

Gautam Adani Networth: अडानी की ताबड़तोड़ कमाई जारी, इस साल टॉप-10 धनकुबेर  मिलकर भी रह गए पीछे - Gautam Adani networth increases this year by record  margin more than top10 richest tuts -
 

बिजनेस: देश के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी अब इस लिस्ट में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई थी और इसके बाद गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ...

Investors In The Shares Of Gautam Adani Group Lost More Than Rs 2 Lakh  Crore Since Last Week Ann | Gautam Adani समूह के शेयरों में पिछले हफ्ते से  निवेशकों को 2
अगर गौतम आडानी के कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) की बात की जाए तो वह 62.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, और अभी वह फोर्ब्स की बिलिनियर्स की लिस्ट में 17 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 7 फरवरी को अडानी समूह के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद अडानी की संपत्ति में कुल 463 मिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई थी। इसके बाद वह एक बार फिर टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

कैसे घटी संपत्ति...
दरअसल कुछ दिनों पहले अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप पर घपलेबाजी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयर गिरने लगे। जिसके बाद गौतम अडानी की संपत्ति भी काफी गिर गई और वो 22वें नंबर पर पहुंच गए।

निवेशकों ने दिखाया भरोसा...

gautam adani vs hindenburg row 100 bn dollar market loss MSCI scrutiny  cancelled FPO 10 big setbacks in a week - Business News India - एक हफ्ते  में बदली गौतम अडानी की
सोमवार को अडानी ग्रुप ने कंपनी के प्रमोटर्स लॉन्च का प्रीपेमेंट की घोषणा की। अडानी समूह ने ऐलान किया कि वह अपनी गिरवी रखे शेयर को वापस छुड़ाने के लिए 1.11 अरब डॉलर के लोन का पेमेंट करेंगे। इस घोषणा के बाद से निवेशकों का भरोसा अडानी समूह पर और बढ़ गया। जिसका असर आज बाजार में देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में ही अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 20% उछाल मार गए।

अडानी कभी थे दुनिया के तीसरे अमीर शख्स...
एक समय पर गौतम आहानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे, लेकिन अडानी समूह के शहरों में भारी गिरावट के कारण वह पिछले हफ्ते टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थें। दो हफ्तों तक शेयरों में भारी गिरावट के बाद कल यानी मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 25% की बढ़त के साथ अपने सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया।  इसके अलावा कल अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)  और अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है। 


Comment As: