एक बार फिर कुत्तों का कहर मासूम बच्ची को बनाया शिकार...
एक बार फिर कुत्तों का कहर मासूम बच्ची को बनाया शिकार...
गाजियाबाद : जी हां दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र DLF में रहने वाले एक परिवार के 9 साल के बच्चे को पिटबुल ने बनाया अपना शिकार बनाया। बता दे कि बच्चा घर से बाहर खेलने के लिए निकलता था। तभी पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का कुत्ता पिटबुल जो कि खतरनाक जानवर माना जाता है, जोकि खेल रहे बच्चे के ऊपर अचानक हमला कर दिया। जैसे ही पिटबुल ने 9 वर्ष के बच्चे पर हमला किया जिसके बाद बच्चे के शरीर पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं, कि किस तरह से खतरनाक जानवर पिटबुल ने काटकर गहरे जख्म बना दिए हैं गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे से मारकर पिटबुल को बच्चे से अलग कराया। बीते दिनों में लगातार गाजियाबाद से ऐसी अनेकों घटनाएं सामने देखने को मिली थी, के जिसके बाद गाजियाबाद नगर निगम हरकत में आई थी, और पहले 5000 का मामूली चालान कर कुत्तों के मालिको को थमा दिया जाता था। लेकिन जैसे-जैसे गाजियाबाद में घटनाएं बढ़ती गई उसके बाद नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए फैसला लिया कि जो कुत्ते खतरनाक है, उन पर प्रतिबंध लगाया जाए और वैसा देखने को भी मिला। लगभग गाजियाबाद में 3 ऐसी ब्रीड जो कि खतरनाक तौर पर हमला किया करते थे। उनपर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया पहले भी खतरनाक जानवर पिटबुल ने कई लोगों को लहूलुहान व जख्मी भी किया था, लेकिन उसके बावजूद भी अभी भी लोगों ने ऐसे खतरनाक जानवरों को अपने घरों में पाल कर रखा है। हालाकी बच्चे के परिजनों ने पिटबुल के मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया है, और पुलिस ने पिटबुल के मालिक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।