28_07_2022-pm_modi_22931382_141758824

पीएम मोदी ने साबरकांठा में किया मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने साबरकांठा में किया मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 से 29 जुलाई तक दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज साबरकांठा में गुजरातवासियों को करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजाओं की सौगात दी। साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया वंही इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है। सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं। आधुनिक टेक्नोलाजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी।

पीएम मोदी आज गुजरात में, साबर डेयरी की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास  | PM Modi to inaugurate Sabar Dairy projects in Gujarat today - Foundation  stone laid | पीएम मोदी आज ...

सरकार ने 3 करोड़ से अधिक दिए किसान क्रेडिट कार्ड-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनाल की ब्लेंडिंग होती थी। आज ये करीब 400 करोड़ लीटर तक पहुंच रहा है। हमारी सरकार ने बीते 2 वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं।

PM Modi on Gujarat tour today, will start projects worth crores of rupees  गुजरात दौरे पर आज PM Modi, करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

*मोदी साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, जिसे साबर डेयरी के नाम से भी जाना जाता है। इसके मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

* मिल्क पाउडर प्लांट की लागत करीब 305 करोड़ रुपये है।

* साबर डेयरी के अत्याधुनिक प्लांट में प्रतिदिन 120 मीट्रिक टन दूध पाउडर का उत्पादन करने की क्षमता है।

* मोदी प्रतिदिन तीन लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण के लिए साबर डेयरी के प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे।

* मोदी 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चीज़ प्लांट की भी शुरुआत करेंगे।


Comment As: