PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित ‘गिर वन्यजीव अभयारण्य’ में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और एशियाई शेरों को नजदीक से देखा. इस दौरान उन्होंने जंगल के खूबसूरत दृश्य और वहां के शेरों को अपने कैमरे में कैद किया। प्रधानमंत्री के साथ सफारी में मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सासण में रात्री विश्राम

बताते चले कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके की थी और फिर उन्होंने सासण के ‘सिंह सदन’ वन अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया। यह स्थान गिर अभयारण्य के पास स्थित है, जहां से प्रधानमंत्री ने 3 मार्च को जंगल सफारी का आनंद लिया। गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। यह बोर्ड 47 सदस्यों से बना है, जिसमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, एनजीओ प्रतिनिधि, वन्यजीव वार्डन और राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक में भारत के वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी अहम चर्चा हुई।
‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2900 करोड़ रुपये का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2900 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। इस परियोजना का उद्देश्य गिर वन्यजीव अभयारण्य और आसपास के क्षेत्रों में शेरों की संख्या को बढ़ावा देना है। एशियाई शेर केवल गुजरात के गिर अभयारण्य में पाए जाते हैं, जहां ये शेर लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में फैले 9 जिलों के 53 तालुकों में निवास करते हैं।
वन्यजीवों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर में स्थित वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान और रोगों से बचाव के लिए राष्ट्रीय रेफरल केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सासण में एक उच्च तकनीक से युक्त वन्यजीव निगरानी केंद्र और अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है। इन सुविधाओं का उद्देश्य वन्यजीवों की देखभाल और संरक्षण को और अधिक प्रभावी बनाना है।
रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित वनतारा का दौरा
पीएम मोदी ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित वनतारा का रविवार को दौरा किया। यह केंद्र बंदी हाथियों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए समर्पित है। यहां वन्यजीवों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा और उनकी घोषणाएं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित होंगी, खासकर गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य और वहां के शेरों की सुरक्षा के लिए।
Read More: TCS Manager Suicide: मानव शर्मा सुसाइड केस में नया खुलासा, पत्नी निकिता से हुई थी लंबी बातचीत