उद्दघाटन

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर हैं। आपको बता दे कि पीएम मोदी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बुनियादी ढांचे की कुछ परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए शनिवार की सुबह कर्नाटक पहुंचे हैं। पीएम मोदी का एचएएल हवाई अड्डे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी कर्नाटक की जनता को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। साथ ही उन्हें दावणगेरे में वो एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करना है। 

PM Modi Visit: पीएम मोदी ने कर्नाटक में 28000 करोड़ की परियोजनाओं का किया  उद्घाटन - PM Narendra Modi inaugurates and lays foundation stone for  infrastructure projects worth over Rs 28000 crores

पीएम मोदी आज सुबह बेंगलुरु पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी ने चिक्काबल्लापुर जाकर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि का दौरा किया। वह चिक्काबल्लापुर में मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न लगभग एक बजे वह बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरम मेट्रो लाइन के व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सवारी भी करेंगे।

प्रधानमंत्री छात्रों को नये अवसरों का लाभ उठाने और इस क्षेत्र में सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद करने वाली एक पहल के तहत एसएमएसआईएमएसआर का उद्घाटन करेंगे। इसकी स्थापना श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस द्वारा चिक्काबल्लापुर के सत्य साईं ग्रामत मुद्देनहल्ली में की गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के गैर-व्यावसायीकरण की दृष्टि से स्थापित एसएमएसआईएमएसआर सभी को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा। संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से काम करना शुरू कर देगा।

pm narendra modi in mumbai and karnataka maharashtra border dispute bmc  election vidhansabha chunav - India Hindi News - सीमा पर जारी तनाव, आगामी  चुनाव; क्यों अहम है PM मोदी का महाराष्ट्र

पीएम मोदी का देश भर में विश्व स्तरीय शहरी आवागमन बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान रहा है। इसके अनुरूप, वह व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर बेंगलुरु मेट्रो फेज 2 के तहत व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरम मेट्रो लाइन ऑफ रीच-1 विस्तार परियोजना के 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे। लगभग 4,250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह मेट्रो लाइन बेंगलुरु में यात्रियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करेगी, जिससे आवागमन में आसानी होगी और शहर में यातायात की भीड़ कम होगी।

भाजपा सरकार ने मेडिकल की शिक्षा कन्नड़ में मुहैया कराई"

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय भाषाओं को समर्थन देने की पर्याप्त कोशिश नहीं करने और उन्हें लेकर ‘‘खेल खेलने’’ के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये दल गांवों, पिछड़े वर्ग के लोगों और गरीबों को चिकित्सक या इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते। मोदी ने मेडिकल के पेशे में शामिल होने में ग्रामीण और गरीब परिवारों के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बात को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने मेडिकल की शिक्षा में कन्नड़ समेत भारतीय भाषाओं में पढ़ाई का विकल्प मुहैया कराया। 

pm modi inaugurated projects worth rs 10800 crore in karnataka know  everything in 10 points avd | PM MODI ने कर्नाटक में 10800 करोड़ रुपये की  परियोजनाओं का किया उद्घाटन, 560 गांवों

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘‘मैं आपके सामने उस चुनौती का जिक्र करना चाहता हूं, जिसका सामना मेडिकल पेशे के समक्ष है। इस चुनौती के कारण गांवों से आने वाले, गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले और पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए चिकित्सक बनना मुश्किल हो गया था।’’उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ और वोट-बैंक की खातिर भाषाओं को लेकर ‘‘खेल’’ खेला, लेकिन उन्होंने भाषाओं को सही अर्थों में प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक काम नहीं किए। मोदी ने कहा, ‘‘कन्नड़ एक समृद्ध भाषा है। यह एक ऐसी भाषा है जो देश के गौरव को बढ़ाती है। इससे पहले सरकारों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की कन्नड़ में शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कदम नहीं उठाए।’’ 


Comment As: