Patna Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना में टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर एसडीएम द्वारा लाठीचार्ज के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है, स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए, ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है, इसमें शीघ्र कारर्वाई होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा हम बीजेपी के लोग नहीं है केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं, रोजगार औऱ नौकरी की दिशा में काम हो रह हैं बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है। वहीं पटना के जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, APB से बात करते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा एडीएम पर कार्रवाई होगी।
राष्ट्रीय ध्वज लिए छात्र की पिटाई-
इसके अलावा तेजस्वी यादव के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट कर बयान जारी किया गया इसमें कहा गया, माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की, DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी, दोषी पाए जाने पर अधिकारी पर कारवाई होगी।
पटना में टीचर की भर्ती के लिए सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहा को जाम किया, इसी बीच एक अभ्यर्थी राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध करने पहुंच गया फिर पुलिस और एडीएम ने उसकी पिटाई की, पिटाई से वह घायल हो गया इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।