1fd496d1-134b-40fb-9514-8387e675642e

प्रतापगढ़: डीएपी घोटाले में फरार प्रबंधक को किया गया गिरफ्तार

प्रतापगढ़: डीएपी घोटाले में फरार प्रबंधक को किया गया गिरफ्तार

Pratapgarh ghotala: प्रतापगढ़ में पीसीएफ के बड़नपुर व खजोहरी में गोदाम से करीब साल भर पहले करोड़ों रुपये की डीएपी और यूरिया का गबन किया गया था।

Pratapgarh- करोड़ों के डीएपी घोटाले में फरार घोटालेबाज क्षेत्रीय प्रबंधक  गिरफ्तार

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ, नितिन बंसल के आदेश पर गोदाम के भंडार नायक संतोष कुमार समेत कई लोगों पर गबन का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था, पुलिस भंडार नायक समेत तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है

करोड़ों के डीएपी खाद घोटाले में आरोपी क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजीव गिरफ्तार

जिसके बाद अब पुलिस ने फर्रूखाबाद से इस घोटाले के आरोपित पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली में 15 जनवरी को घोटाले की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। पुलिस ने विवेचना की तो कई नाम समाने आए थे, आपको बतादें कि आरोपी पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


Comment As: