national-post-graduate-college-lucknow-218802

नेशनल पीजी कॉलेज में अगले सत्र से पीएचडी में दाखिला लेने की तैयारी

नेशनल पीजी कॉलेज में अगले सत्र से पीएचडी में दाखिला लेने की तैयारी

 

लखनऊ: नेशनल पीजी कॉलेज में आगामी सत्र 2024 फरवरी में दाखिला लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वच्छता, ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त नेशनल कॉलेज की रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने यूजीसी और ऑटोनोमस कॉलेज के लिए जारी गाइडलाइन के आधार पर पीएचडी अध्यादेश तैयार कर लिया।

Lucknow Education News PG College Lucknow Received 3700 Applications For  550 BCom Seats | Lucknow के इस कॉलेज में बीकॉम की सीटों पर मारा-मारी, 550  सीटों के लिए 3700 उम्मीदवारों ने की ...

जिससे एकेडमिक काउंसिल और गवर्निंग बॉडी से मंजूरी लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जी के साथ.साथ बीए, बीकॉम के सभी विषयों में पीएचडी दाखिले कराने की योजना है। बीएससी और बीसीए कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों में पीएचडी कराने पर विचार किया जाएगा यदि कार्यक्रमों में दाखिले प्रवेश।

National P G College | NPGC-National Post Graduate College | कॉलेज की घटना

के आधार पर ले जाएंगे 4 साल के स्नातक में 75 फ़ीसदी या उससे अधिक अंक लाने पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा 4 साल के स्नातक में 75 फीसद से कम 1 साल का परास्नातक कराने के बाद पीएचडी के लिए प्रवेश पत्र दे सकेंगे। इसके अलावा 3 साल के स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पात्र होंगे की गाइडलाइन का भी प्रावधान है इस संबंध में पीजी कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज में प्रोग्राम भी उसी आधार पर किया गया।
 


Comment As: