cfn

इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरीं, स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद 

इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरीं, स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद 

 

400 से अधिक चिकित्सक-पैरा मेडिकल स्टाफ की हुई तैनाती  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश 

G 20 Summit 2023: यूपी में होंगे जी-20 के 11 कार्यक्रम, छह वाराणसी में,  आगरा से होगी शुरुआत - 11 programs of G 20 will be held in UP and six in

Lucknow:  इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे निवेशकों और उद्योगपतियों की सेहत है। 400 से अधिक चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैयार हैं। जरूरी उपकरण-जांच के दूसरे संसाधन कार्यक्रम स्थल और टेंट सिटी के अस्थायी चिकित्सालयों में स्थापित किए गए हैं। इमरजेंसी ड्रग का स्टॉक कर लिया है। अस्पताल भी अलर्ट मोड पर हैं। 

Yogi flags off G20 walkathon in four UP cities including Lucknow
राजधानी में 10, 11 और 12 फरवरी को इनवेस्टर समिट होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को इनवेस्टर समिट की तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिये। इनवेटर समिट में 16 से अधिक राष्ट्रों के उद्योगपति व निवेशक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। देश के कई राज्यों के उद्योगपति भी समिट में हिस्सा लेंगे। इनवेस्टर समिट के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था नम्बर वन पर होगी। संसाधनों में इजाफा होगा। शिक्षा की राह और मजबूत होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

स्वास्थ्य विभाग बनेगा मील का पत्थर... 

The UP Global Investor Summit and G-20 guests will experience authentic  Awadhi cuisine with a luxurious staycation at The Centrum Lucknow: Sarvesh  Goel
चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग मील का पत्थर स्थापित करेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट में उद्योगपतियों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम स्थल व टेंट सिटी में अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं। 400 से अधिक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने में बेहद सावधानी बरती गई है ताकि चिकित्सालयों की सेवाएं किसी भी दशा में प्रभावित न हों। चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को सामान्य दिनों की भांति इलाज मुहैया कराया जाएगा। 52 से ज्यादा एडवांस लाइफ सपोर्ट व बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस लगाई गई हैं। चिकित्सालयों को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

चिकित्सा क्षेत्र में होगा बड़ा निवेश... 

U.P. preparing for 11 events as part of G20 Summit: Govt - Hindustan Times
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा। इससे प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। 149116 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से अब तक 171 प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। ये सभी प्रोजेक्ट 53827.52 करोड़ रुपए के हैं। इसमें चार कैंसर इंस्टीट्यूट, एक डेंटल, पांच डायग्नोस्टिक सेंटर, पांच रिसर्च इंस्टीट्यूट, 15 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, तीन पीपीपी प्रोजेक्ट, 15 मल्टी स्पेशियालिटी समेत अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनके स्थापित होने से प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। 149116 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल होंगे।


Comment As: