राहुल गांधी के लंदन के बयान पर आरएसएस प्रचारक का तजं, राहुल को श्रीराम जी सद्बुद्धी दें..
राहुल गांधी के लंदन के बयान पर आरएसएस प्रचारक का तजं, राहुल को श्रीराम जी सद्बुद्धी दें..
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे यहां तो लोकसभा में अक्सर विपक्षी सदस्यों के माइक को बंद कर दिया जाता है। राहुल ने इसके साथ ही भारत का लोकतंत्र भी खतरे में कह डाला था,और कहा कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थाएं अब स्वतंत्र नहीं हैं, और इन्हीं बातों को लेकर लगातार बीजेपी राहुल गांधी को घेरने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे अडानी मामले और जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की कोशिश बता रही है। बीजेपी जहां राहुल गांधी के माफी मांगने पर तुली ही है। तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर अब आरएसएस ने भी हमला बोला है। दरअसल बता दें कि संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अज्ञान के मास्टर है, उनको श्रीराम जी सद्बुद्धी दें नहीं तो वह जिंदगी भर सियाराम में ही अंतर करता रहेगा जबकि सियाराम, राम से या राम सिया से अलग नहीं है। इंद्रेश कुमार कहा कि ईश्वर कांग्रेस को सद्बुद्धि दे क्योंकि हम जिन विदेशियों से लड़कर यहां तक पहुंचे हैं, सत्ता के लिए राहुल गांधी उनसे ही हाथ मिलाना चाहते हैं, उनसे हाथ मिलाना बंद कर दे। हमने जिनसे सदियों लड़ाई लड़ी है, और राहुल हैं कि सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं। यानि वह भारत को फिर से गुलामियों की ओर ढकेल सकते हैं।