दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का हुआ अंतिम संस्कार, पंचतत्व में विलीन हुआ पार्थिव शरीर
दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का हुआ अंतिम संस्कार, पंचतत्व में विलीन हुआ पार्थिव शरीर
Raju Srivastav Demise: फिल्मी दुनिया के चहेते सितारे और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है, दिल्ली में दिवंगत हास्य कलाकार का अंतिम संस्कार भी हो गया है, पूरा देश अपने फेवरेट स्टैंड-अप कॉमेडियन के अचानक चले जाने से गमगीन है, सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को याद कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में राजू श्रीवास्तव के फैंस खड़े नजर आए है, बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भी राजू को याद करके उनके साथ अपने किस्से साझा किए. इस बीच गजोधर भैया की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को धन्यवाद किया है जिन्होंने उनके पिता को इतना प्यार और सम्मान दिया, कॉमेडी के राजा' राजू श्रीवास्तव मात्र 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव का फिल्मी सफर- भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव ने अपने हुनर के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है, 1982 में राजू श्रीवास्तव मुंबई चले आए, जहां से शुरू हुआ उनका असली संघर्ष, तो आइए जानते है कॉमेडियनराजू श्रीवास्तव के फिल्मी सफर.....। करियर की शुरुआत में करना पड़ा था ट्रक क्लीनर का काम- राजू भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में स्टैंडअप कॉमेडी के पुरोधा माने जाते थे, उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और कॉमेडी शोज में खूब काम किया था, यूपी के कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे और वो यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे, राजू श्रीवास्तव सिर्फ शानदार कॉमेडियन नहीं थे, वो एक्टर भी थे, उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू ने 50 रुपए में किया था लोगों का मनोरंजन- राजू को कॉमेडी किंग बनाने में मुंबई के ऑटोवालों का भी कम हाथ नहीं था, कानपुर के राजूमुंबई तो पहुंच तो गए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि संघर्ष तो अब शुरू होने वाला है, कई दिन धक्के खाने के बाद राजू ने गुजारा चलाने के लिए ऑटो चलाना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि राजू ने 50-50 रुपए में लोगों का मनोरंजन किया, राजू को फिल्मों में काम भी मिला लेकिन टीवी शोज और स्टेज शो से खूब कमाई की। दिग्गज अमिताभ बच्चन की मिमिक्री पर मिले थे 50 रुपए बिग बी की शोले फिल्म देखने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन की तरह बोलना, उठना, बैठना शुरू कर दिया था, यहीं से गजोधर भइया ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करना चालू किया। स्टैंडअप शो से राजू ने की थी करियर की शुरुआत बता दें कि राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी बहुत अच्छी कर लेते हैं, अमिताभ की मिमिक्री करने पर पहली बार उन्हें 50 रुपये इनाम के रूप में भी मिले थे।