रकबग

रालोद ने किसानों की समस्याओं को लेकर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रालोद ने किसानों की समस्याओं को लेकर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Lucknow: राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्र लिखा। उन्होंने पत्र के माध्यम से पिछले दिनों कुदरत के कहर से किसानों की फसलों के हुए भारी नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक किसी भी तरह का मुआवजा घोषित नहीं किया है, सरकार जल्द से जल्द किसानों को राहत देने का काम करें।

उन्होंने पत्र में कहा कि कैन एक्ट के अनुसार 14 दिन के अंदर भुगतान न करने पर मिलो को गन्ना किसानों के बकाए पर ब्याज देने का प्रावधान है लेकिन बकाए पर मिलने वाले ब्याज को किसानों को भुगतान करने के बजाय सरकार द्वारा मिलो के पक्ष में माफ कर दिया जाता है परंतु सरकार किसानों पर बकाया बिजली के बिलों को जबरन वसूल कर रही है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि अन्नदाता इस देश का भरण पोषण करने वाला होता है, इसलिए उसके फसल नुकसान के मुआवजे के भुगतान के साथ-साथ गन्ना किसानों को बकाए का भुगतान ब्याज सहित सहित दिलाया जाए साथ ही किसानों से हो रही सभी प्रकार की सरकारी वसूली को तत्काल बंद करने की मांग की।


Comment As: