Relience News: रिलायंस ने कई कंपनियों का टेकओवर करने के बाद अब एक और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। बता दे कि रिलायंस कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने ₹113/शेयर की कीमत पर ₹74 करोड़ में लोटस चॉकलेट में 51% हिस्सेदारी या लगभग 65 लाख इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण का ऐलान किया है।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, आरसीपीएल 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर की भी पेश करेगी। वहीं लोटस के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा- कि रिलायंस के साथ रणनीतिक साझेदारी करने से उन्हें फायदा होगा।
ईशा अंबानी ने डील की खुशी की जाहिर
बता दे कि इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने बताया - कि आरसीपीएल लोटस में जो पैसा निवेश करेगा उसके जरिए उपभोक्ता बाजार में लोटस के विकास और उसके एक्सपेंशन को लेकर और उसके उत्पादों को बेहतर बनाने में काम करेगा। कंपनी कन्फेक्शनरी कोका, चॉकलेट जैसे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर करती है। इतना ही नहीं उन्होनें रिलायंस की ओर से कहा- कि वह लोटस के साथ पार्टनरशिप करने को उत्साहित है, जिसने बहुत तेजी और व्यावसायिक कौशल के माध्यम से एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव व्यवसाय बनाया है। रिलायंस ने यह भी कहा है कि जो लोटस में निवेश किया गया है वह स्वदेशी रूप से विकसित डेली यूज़ के प्रोडक्ट को और बढ़ावा देने की हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है।
जान ले इस डील को लेकर क्या बोले अभिजीत पाई
वहीं अभिजीत पाई जो लोटस के फाउंडर प्रमोटर हैं। वहीं उन्होंने इस डील को लेकर कहा- कि हम रिलायंस के साथ पार्टनरशिप को लेकर बेहद उत्साहित है, और हम हमेशा से ही विश्व स्तर पर एक अच्छा कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट बनाने को लेकर काम करते रहे हैं, जो कि अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर हो। कंपनी ने इसके लिए हमेशा ही अच्छे टैलेंट और बेहतरीन अनुभव वाले लोगों के साथ काम किया है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा- कि रिलायंस के साथ हमारी ये स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप लोटस को और आगे ले जाने में कामयाब होगी।