सड़क दुर्घटना बनी शादी की वजह...
सड़क दुर्घटना बनी शादी की वजह...
Bihar: अरवल से एक अजीबों- गरीब मामला सामने आया हैं, बता दें कि आपने अक्सर सुना होगा कि लोगों की शादी मंदिर में होती हैं, कोर्ट में होती और अधिकतर पंचायत में होती हैं लेकिन आज कल एक और टेरेंड चला हैं कि लोगों की शादी हॅास्पिटल में भी होने लगी हैं। अभी हाल ही में बिहार का एक और मामला सामने आया था जिसमें मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी बेटी की शादी हॅास्पिटल में की थी, और ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया हैं। जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया हैं। बता दें कि यह मामला ठाकुर बिगहा गांव का हैं। यहां नीरज कुमार अपनी प्रेमिका कौशल्या कुमारी को बाइक पर बैठाकर बैदराबाद बाजार घुमाने आया था तब ही घर लौटने के दौरन उनकी बाइक की कार से टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों प्रेमी जोड़ा बुरी तरह घायल हो गये। वहीं दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद दोनों के परिवार वालों को भी पता चला और वो लोग भी अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद उन्होनें मामले की पूरी जानकारी की और जब उन्हें पता चला कि दोनों का प्रेम- प्रंसग चल रहा हैं तो दोनों की अस्पताल में ही शादी करा दी हैं। जिसमें पहले दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और अपने बड़ो का आर्शीवाद लिया। इसी के साथ आपको बता दें कि इस अनोखी शादी में अस्पताल के कर्मी और मरीज बराती बने थे।