Bulandshahar News: यूपी में आग लगने की घटनाएं तो जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आये दिन कहीं न कहीं आग लगने का मामला सामने आ रहा है कभी शोर्ट सरकिट की वजह से तो कभी लापरवाही की वजह से जिसको लेकर काफी नुकसान देखने को मिलता है। ऐसे ही बुलंदशहर से एक मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है लाखो का सामान जल कर राख हो गया है।
बुलन्दशहर में सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट के पास स्थित सपना स्लीप फोम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उससे उठने वाली बड़ी बड़ी लपटों ने ना केवल लोगों में अफरातफरी मचा दी बल्कि आग की बड़ी बड़ी लपटों ने हादसे का शिकार होने वाली कंपनी के ठीक बराबर वाली कंपनी को अपनी जद में ले लिया। हालांकि सूचना के बाद तुरन्त वहां दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और इसके साथ साथ सिकंदराबाद पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली करा दिया।
आपको बता दें कि सूचना मिलने पर एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद, और गाज़ियाबाद के भी सीएफओ मौके पर पहुंचे, जबकि आग का विकराल रूप देखते हुए बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने जहां नोएडा, गाज़ियाबाद और हापुड़ दमकल विभाग को सूचित करके फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों को मौके पर बुलाया तो वहीं आस पास बनी अन्य फैक्ट्रियों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया। हालांकि कई घण्टो की जद्दोजहद व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया, मग़र तब तक फैक्ट्री और गोदाम में रखे हज़ारों गद्दे जलकर ख़ाक हो गए थे। इसके साथ ही आग ने फैक्ट्री में खड़ी एक कार और अन्य कीमती सामान को भी स्वाहा कर दिया।
बुलन्दशहर एडीएम प्रशासन प्रशांत भारती ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये जनपद की 8 दमकल की गाड़ियों समेत नोएडा, गाज़ियाबाद और हापुड़ की मिलाकर कुल 12 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। साथ ही साथ एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने समय रहते इलाक़े को खाली करवा दिया था जिससे कोई भी किसी भी तरह की हताहत की खबर सामने नहीं आई। फिलहाल इस आग से कंपनी में कितने का नुकसान हुआ है यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन आग के कारण सिकंदराबाद में देर रात औधोगिक क्षेत्र व आस पास के इलाके में हड़कंप का माहौल देखा गया। जिसके लेकर लोगों में बहुत दहशत का माहौल है।