हिंदू युवक से शादी कर सायमा बनी शालिनी...
हिंदू युवक से शादी कर सायमा बनी शालिनी...
बरेली में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से शादी रचा ली है। अब यह जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सायमा अब शालिनी बन गई है। उसने हिंदू धर्म अपना लियाया और अपने प्रेमी शरद के साथ शादी कर ली। किला क्षेत्र के अगस्त्य मुनि आश्रम में गुरुवार शाम महंत केके शंखधार ने दोनों का विवाह कराया। क्या है मामला ? विपिन ने बरेली पहुंचकर की साइमा से शादी... दोनों के परिजन शादी के लिए नहीं थे राजी... औरत का कोई जाति धर्म नहीं होता... मांगी सुरक्षा...
बता दे कि विवाह से पहले देवरनिया थाने के गांव रहपुरा गनीमत निवासी सायमा उर्फ शालिनी और उसके प्रेमी शरद उर्फ विपिन कुमार ने अपने बालिग होने व सहमति से विवाह के शपथपत्र दिखाए। महंत केके शंखधार सायमा का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद विवाह कराया गया।
20 साल की युवती ने गुरुवार शाम को अपना घर छोड़ते हुए धर्म परिवर्तन कर लिया। युवती मुस्लिम से हिंदू बन गई। युवती ने मणिनाथ के अगस्त्य मुनी आश्रम मंदिर में धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी विपिन से शादी कर ली। युवती ने कहा कि मैं बालिग हूं और मुझे अपने जीवन में फैसला लेने का अधिकार है। युवती अपनी आपबीती बताते हुए भावुक हो गई। उसने कहा कि मेरे साथ मेरे परिवार ने इतना शोषण किया है, कि मैं बता भी नहीं सकती।
पुलिस ने विपिन को फोन करके इसकी जानकारी दी और उससे शादी करने को कहा। विपिन बरेली पहुंचा और साइमा के साथ शादी कर ली। विपिन का कहना है ,कि साइमा के घरवालों ने धमकी दी है, कि अगर तुम गांव आ गए तो तुम्हे जान से मार देंगे।
बता दे कि दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नही थे। फिलहाल दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई और सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों के घर गांव में पास-पास हैं। वे काफी समय से एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। सायमा ने बताया कि उसकी हिंदू धर्म में पहले से आस्था है। अब तीन तलाक का डर भी नहीं रहेगा।
शालिनी उर्फ सायमा का कहना है कि औरत का कोई जाति धर्म नहीं होता। उसकी हिंदू धर्म में आस्था है। उसके घरवालों को जब ये बात पता चली कि वह हिंदू युवक से बातचीत करती है तो उसे परेशान किया जाने लगा। परिवार ने उसकी शादी जबरन दूसरी जगह करने का फैसला किया। पिता और भाई मिलकर उसकी शादी अधेड़ से जबरन करा रहे थे। जबकि उसकी उम्र 20 साल है। अधेड़ के साथ वह जिंदगी नहीं जी सकती।
सायमा उर्फ शालिनी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस-प्रशासन से उसकी मांग है, कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए। उसके साथ कोई घटना हुई तो पिता और भाई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि वह आजीवन हिंदू बनकर ही अपने पति के साथ रहेगी। सायमा बी ने कहा कि उसने अब तक बहुत कुछ झेला है। उसके परिवार वाले उसका निकाह एक अधेड़ से करवाना चाहते थे। वह 20 साल की है, और उसे अपना फैसला लेना का अधिकार है।