छपरा आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन 17 मार्च से चलेगी
छपरा आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन 17 मार्च से चलेगी
लखनऊ : रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05101 - 05102 छपरा कचहरी से आनंद विहार टर्मिनस तथा छपरा कचहरी विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से 17 मार्च तथा आनंद विहार टर्मिनल से 18 मार्च को 1 फेरे के लिए चलाई जाएगी। 05101 छपरा कचहरी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 17 मार्च शुक्रवार को छपरा कचहरी से दिन में 8ः00 बजे प्रस्थान करेगी मडावरा, मसरख, सदीकाबाद, ओबावली, सिधवलिया, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनस। शाम 5ः00 बजे पहुंचेगी वापसी यात्रा में 05102 आनंद विहार टर्मिनस छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 18 मार्च शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 7ः00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी सुबह 4ः40 पहुंचेगी यह विशेष सुविधा रेल मंत्रालय के द्वारा किया गया है यात्रियों की सुविधा के लिए।