train3n-1676491809

छपरा आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन 17 मार्च से चलेगी

छपरा आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन 17 मार्च से चलेगी

 

लखनऊ : रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05101 - 05102 छपरा कचहरी से आनंद विहार टर्मिनस तथा छपरा कचहरी विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से 17 मार्च तथा आनंद विहार टर्मिनल से 18 मार्च को 1 फेरे के लिए चलाई जाएगी।

छपरा कचहरी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 17 व 18 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन  - हिन्दुस्थान समाचार

05101 छपरा कचहरी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 17 मार्च शुक्रवार को छपरा कचहरी से दिन में 8ः00 बजे प्रस्थान करेगी मडावरा, मसरख, सदीकाबाद, ओबावली, सिधवलिया, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनस।

छपरा आने जाने वाले यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ | Special train will run  between Anand Vihar Terminal and Jogbani Passengers coming to Chhapra will  get special benefits - Dainik Bhaskar

शाम 5ः00 बजे पहुंचेगी वापसी यात्रा में 05102 आनंद विहार टर्मिनस छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 18 मार्च शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 7ः00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी सुबह 4ः40 पहुंचेगी यह विशेष सुविधा रेल मंत्रालय के द्वारा किया गया है यात्रियों की सुविधा के लिए।
 


Comment As: