NGH

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 27 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला जप्त...

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 27 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला जप्त...

सूरजपुर: अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिरीक्षक,सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णत अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी क्रम में चौकी खडगवां पुलिस को बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना राजपुर जिला बलरामपुर के ग्राम परसवार में पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 में अवैध रूप से कोयला लोड़ हो रहा है जो भटगांव की ओर जाने वाला है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर जो थाना राजपुर के ग्राम परसवार से लगा हुआ है। वहां घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया।

कोयले का अवैध खनन धनबाद में कोयले का काला खेल अवैध खनन से हजारों लोग जुड़े  -Illegal mining of coal Black game of coal in Dhanbad Thousands of people  are involved in

चालक बृजलाल पिता तिहारू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर थाना भटगांव से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 3 टन कोयला कीमत करीब 27 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक श्याम सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।


Comment As: