लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर राहुल के सपोर्ट में उतरीं स्वरा...
लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर राहुल के सपोर्ट में उतरीं स्वरा...
Rahul Disqualified as Lok Sabha membership: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया है। अक्सर अपने बेबाक अंदाज और बिंदास बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भला इस मामले पर कैसे चुप रह सकती थीं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'वो तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता और कद पर लगाम कसने के लिए कानून का दुरुपयोग किया गया है। साल 2024 में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव न लड़े सकें, इसलिए ये रणनीति बनाई गई है। लेकिन मेरा मानना ये है कि इससे राहुल गांधी का कद और भी बढ़ेगा।' स्वारा के इस बयान ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है। राहुल को लेकर स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट... That’s how scared they are of so-called ‘Pappu’ ! Blatant misuse of law to ensure that @RahulGandhi ‘s growing popularity, credibility & stature are curbed and clear strong-arm tactics for 2024 Lok Sabha that RG now cannot contest.. My guess is RG will come out of this taller ✊???? https://t.co/GEsLrgQuOC
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि, इस वजह से वो खुद भी यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भला इस मामले पर कैसे चुप रह सकती थीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर स्वरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'वो तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता और कद पर लगाम कसने के लिए कानून का दुरुपयोग किया गया है। साल 2024 में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव न लड़े सकें, इसलिए ये रणनीति बनाई गई है। लेकिन मेरा मानना ये है, कि इससे राहुल गांधी का कद और भी बढ़ेगा।
एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर...
इनकी लोकसभा की सदस्यता बरकरार है!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2023
अच्छे दिनों में आतंक आरोपियों को आगज़नी और हिंसा भड़काने की पूरी छूट है। वाह री न्यायतंत्र। ????????????????????????
सच कहा है.. नंग बड़े परमेश्वर से!!! https://t.co/o6I0LvW4pt
कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के अंदर रद्द हुई सदस्यता...
स्वरा के अलावा राहुल गांधी के सपोर्ट में कई लोग उतरे हैं। कांग्रेस ने भी उनके लिए बयान देते हुए कहा है कि उनकी ये लड़ाई अभी जारी रहेगी। बता दें कि कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के अंदर की राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर पूरी पार्टी आग बबूला है। शशि थरूर ने भी कहा है, कि इस फैसले से स्तब्ध हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं स्वरा...
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्वरा भास्कर उनके साथ नजर आई थीं। स्वरा भास्कर उज्जैन में इस यात्रा से जुड़ी थीं। इस दौरान वो राहुल गांधी को गुलाब के फूल देती दिखी थीं। स्वरा ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था- ये फूल एक युवा लाया था और काफी देर से वो इसे राहुल गांधी को देने का प्रयास कर रहा था। मैं उसके ये फूल राहुल गांधी तक पहुंचा रही हूं। नफरत के खिलाफ और देश के साथ खड़े हों।
स्वरा की शादी में पहुंचे थे राहुल...
हाल ही में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी रचाई है। इस दौरान स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारे तक की कई हस्तियां मौजूद रहीं। इतना ही नहीं कांग्रेस से दिग्गज नेता राहुल गांधी ने भी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी में भी शिरकत की थी।