Budget 2023

युवाओं की किस्मत का वित्त मंत्री ने खोला ताला...

युवाओं की किस्मत का वित्त मंत्री ने खोला ताला...

Budget 2023: नए साल में इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2023) के मामले में युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए हैं, जिससे युवाओं को भविष्य में बेहद लाभ होगा। बता दे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2023-24) पेश कर दिया है। अलगे साल यानी 2024 में आम चुनाव (General Election 2024) होने हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का पूरा प्रयास है कि इस बजट के जरिए मतदाताओं को लुभाया जाए। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट में युवाओं, किसानों और मध्यमवर्गी वेतनभोगियों को ध्यान में रखा है।

Budget 2022: AVGC sector share their viewpoints on the announcement of the  new task force for the industry -

उन्होंने कहा कि गतिशक्ति योजना के तहत युवाओं को करीब 60 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया होंगे और इसका सीधा फायदा देश को युवाओं को मिलेगा। साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा- सभी तबके के छात्रों और युवाओं के लिए नेशनल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। जिसमें सभी भाषाओं की महत्वपूर्ण किताबें रखी जाएंगी, जिससे बच्चों और युवाओं को अपने पसंद की पढ़ने और समझने में आसानी हो और वह अपने सुविधानुसार किसी भी भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं।

Highlights: Budget will drive economic revival post Covid-19, says India  Inc | Hindustan Times

युवाओं के लिए भत्ता का ऐलान
निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए ऐलान किया है कि मोदी सरकार 47 लाख युवाओं को अलगे 3 साल तक भत्ता देगी। इसके अलावा युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय खोलने की घोषणा की गयी है। वित्त मंत्री ने 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी बात कही है।

शिक्षा के क्षेत्र में हुए हैं ये खास ऐलान 
1. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तक सभी की पहुंच को सक्षम बनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वह देश के उज्जवल भविष्य को सुधार सकें।
2. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी युवाओं और बच्चों को इस लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें इसका लाभ भी बताया जाए।
3. अगले तीन सालों में केन्द्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की शिक्षा के लिए 740 विद्यालय और कुल 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।
4. सभी सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
5. साथ ही 2014 से लेकर अभी तक स्थापित की गई मेडिकल कॉलेज के साथ अलग संस्थानों के रुप में 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। 
6. शिक्षकों के लिए अगले साल तक आधुनिक टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे।
7. इस साल 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए भी स्कूल खोलेगी।

Union Budget: Voices of future - Telegraph India

युवाओं के लिए ये खास घोषणा
1. युवाओं के लिए DBT की शुरुआत की जाएगी।
2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत भी अगले 3 सालों में की जाएगी। जिसमें इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच होंगे, साथ ही इसमें रोबोटिक्स, कोडिंग भी शामिल होंगी। 
3. नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी।
4. वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा किया है कि युवाओं को अंतराष्ट्रीय अवसरों के लिए उन्हें कुशल बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में 30 (Skill India International Centre) भी स्थापित किए जाएंगे। 
5. इस बात की भी घोषणा की गई है कि तीन सालों में 47 लाख युवाओं को मदद प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।
6. इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. अवसरों की नई श्रृंखला, व्यापार मॉडल और रोजगार क्षमता का एहसास करने के लिए, प्रयोगशालाएं स्मार्ट क्लासरूम, प्रेसिजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे ऐप्स को कवर करेंगी।

17416 youths tried their luck to become patwari lekhpal - पटवारी/लेखपाल  बनने को 17416 युवाओं ने आजमाई किस्मत

नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में नौकरीपेशा और मध्यवर्ग को भी ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इनकम टैक्स में बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा है कि जो लोग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई टैक्स रिजीम चुनते हैं, उनके टैक्स रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए होगी। पहले ये लिमिट 5 लाख रुपये पर थी।

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक, युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगी। सरकार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल देने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोलने जा रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा फेज लॉन्च किया जाएगा।


Comment As: