The Life of A Legend: श्रीदेवी के जीवन की बायोग्राफी होगी रिलीज
The Life of A Legend: श्रीदेवी के जीवन की बायोग्राफी होगी रिलीज
मुंबई: बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के जीवन पर बायोग्राफी रिलीज की जा रही है। श्रीदेवी ने निधन ने पूरी इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा दिया था। लेकिन सिनेमा जगत ने अभिनेत्री की याद में उनके जीवन पर 'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' नाम की एक बायोग्राफी फिल्म बनाने का एलान किया था। बता दे कि श्रीदेवी के निधन के पांच साल बाद उनकी बायोग्राफी ‘श्रीदेवी द लेजेंड’ रिलीज होने जा रही है। इस बायोग्राफी को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर लॉन्च करेंगे। बॉयोग्राफी लेखक धीरज कुमार ने लिखी है, जो कॉलमिस्ट, राइटर और रिसर्चर हैं। किताब के राइट्स वेस्टलैंड बुक्स को दिए गए हैं। ????The biggest announcement
Legendary Actress Sridevi Kapoor biography book will be published later this year. @SrideviBKapoor @BoneyKapoor
Author of the book @AuthorDhiraj
@WestlandBooks @karthikavk @Blind_glass @LabyrinthAgency @donechannel1 pic.twitter.com/WQi0nuxsHo
वेस्टलैंड बुक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए श्रीदेवी: द लेजेंड’किताब के बारे में ऑफिशियल आनाउंसमेंट की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए वेस्टलैंड बुक्स ने कहा, ‘हम यह घोषणा करते हुए बहुत ही एक्साइटेड फील कर रहे हैं कि हम श्रीदेवी के जीवर पर आधारित बायोग्राफी को प्रकाशित करेंगे। वह एक प्रसिद्ध और सच्ची सुपरस्टार थीं।’
????The biggest announcement
— Done Channel (@DoneChannel1) February 8, 2023
Legendary Actress Sridevi Kapoor biography book will be published later this year. @SrideviBKapoor @BoneyKapoor
Author of the book @AuthorDhiraj
@WestlandBooks @karthikavk @Blind_glass @LabyrinthAgency pic.twitter.com/W9q5JoE9cI
इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं। मशहूर अभिनेत्री ने अपने बहतरीन प्रदर्शन, बेहद खास व्यक्तित्व और स्क्रीन जादुई अभिनय से कई लोगों को हमेशा अचंभित किया था। हालांकि, अपने बेहतरीन करियर और खूबसूरती से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी का दुर्भाग्य से साल 2018 में निधन हो गया था। अभिनेत्री ने निधन ने पूरी इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा दिया था। लेकिन सिनेमा जगत ने अभिनेत्री की याद में उनके जीवन पर 'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' नाम की एक किताब का एलान किया था। यह एक ऐसी किताब होगी, जो श्रीदेवी के जीवन और करियर के मुख्य पहलुओं को सभी के सामने पेश करेगी। इस किताब को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
We are thrilled to announce that we will be publishing @AuthorDhiraj’s definitive biography of Sridevi—an iconic superstar and true legend. Out in 2023! pic.twitter.com/JVgaeYFR73
— Westland Books (@WestlandBooks) February 8, 2023
'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' का ऐलान
'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' के एलान के बाद से ही श्रीदेवी के फैंस को अभिनेत्री के जीवन पर लिखी जा रही इस किताब रिलीज होने का इंतजार रहा है। ऐसे में हमारे पास फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, बोनी कपूर ने 'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। हाल ही में बोनी कपूर ने घोषणा की कि श्रीदेवी के जीवन पर लिखी जा रही किताब पर काम चल रहा है और 'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा।