पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार...
पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार...
- By Raj
- 2023-03-25
प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक, सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना महेशगंज के उ0नि0 दीपक कुमार यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक 25.03.2023 को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित-वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 42/2023 धारा 452,376,354(ख),506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित 1अभियुक्त इबनैन खान उर्फ साहब पुत्र वसीम खान उर्फ पप्पू निवासी ग्राम माघी चैनगढ़ थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम...
इबनैन खान उर्फ साहब पुत्र वसीम खान उर्फ पप्पू निवासी ग्राम माघी चैनगढ़ थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम उ0नि0 दीपक कुमार यादव मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।