शराबीयों के परिवार को मिलेगी ये सजा- नीतीश कुमार
शराबीयों के परिवार को मिलेगी ये सजा- नीतीश कुमार
हमने पहले ही कहां था, जो पियेगा वो मरेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को बिहार सरकार मुआवजा नहीं देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में स्पष्ट शब्दों में प्रभावित परिवार के लोगों को मुआवजा नहीं देने की बात कही है। पटना। बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों को सरकार कोई मुआवजा नहीं देगी। नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा है ,कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों से कोई ‘सिम्पैथी’ नहीं है। मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि जो जहरीली शराब पीएगा, वह मरेगा ही। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी, और राज्य में शराबबंदी लागू है, ऐसे में शराब पीकर मरने वालों को किसी तरह की मदद दी जाए, यह हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीएगा और गड़बड़ पीएगा तो मरेगा ही। साथ ही नीतीश ने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं, यही धर्म है। वही नीतीश कुमार के इस बयान पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा- शासन व्यक्तिगत धर्म से नहीं, राजधर्म से चलता है, सनक से नहीं, समझ से सफल होता है। शराब पर सीएम का बयान गैर जिम्मेदाराना: चौधरी ये भी पढ़े...जो शराब पियेगा वो मरेगा " नीतीश कुनार " https://www.primetvindia.com/img/The-one-who-drinks-alcohol-will-die--Nitish-Kunar- चौधरी ने पीड़ित परिवारों के लिए जताई सिम्पैथी... ये भी पढ़े...शराबबंदी के लिये बिहार सरकार के थे ये वादे... https://www.primetvindia.com/img/These-were-the-promises-of-the-Bihar-government-for-prohibition---
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून की प्रशासनिक विफलता के कारण शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिस पर सरकार कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सरकारी पैसे लेकर माफिया को खुली छूट दे रखी है, जिसका परिणाम है, कि तीन जिले के अलग-अलग गांवों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों महिलाएं विधवा हो गई, सैकड़ों बच्चे अनाथ हो गए, कितनी माताओं की गोद सुनी हो गई, और राज्य के मुखिया का इस तरीके से गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि ‘जो पिएगा वो मरेगा’ इससे बड़ी शर्मनाक कोई बात हो ही नहीं हो सकती।
सम्राट चौधरी का कहना है, कि मैं पीड़ित परिवारों की ओर से नीतीश सरकार से मुआवजे की मांग करता हूं , कि सभी मृतकों के परिवार वालो को 25-25 लाख का मुआवजा और परिवारों को सदमा से उबरने के लिए रोजगार भी दिया जाए वही चौधरी ने कहा कि सरकार लोकतंत्र को शर्मसार कर रही है।