1 (1)

पौराणिक नाम से जुड़े राजधानी लखनऊ का नाम...

पौराणिक नाम से जुड़े राजधानी लखनऊ का नाम...


Lucknow: उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की कवायद अब तेज होने लगी है, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर लखनऊ का नाम लखनपुर करने का निवेदन किया है।
संगम लाल गुप्ता ने पौराणिक कथाओं का तर्क देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने इस शहर को अपने अनुज लक्ष्मण जी को सौंपा था। इस लिहाज से इसका नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर होना चाहिए। आपको हम बता दें कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

बीजेपी सांसद के इस पत्र के बाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी गाजीपुर और बहराइच जिले के नाम को बदलने की मांग कर दी है। सुभाष का के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर गाजीपुर जिले का नाम विश्वामित्र नगर और बहराइच जिले का नाम राजा सुहेलदेव के नाम पर करने की मांग की है।

इसके पहले भी बदले गए है नाम...


उत्तर प्रदेश में इसके पहले 20 शहरों के नाम बदले जा चुके हैं, और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज वही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन मांगों पर क्या रुख अपनाते हैं। 

 


Comment As: