पीड़िता न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के काट रही चक्कर,अभी तक नहीं मिल सका न्याय..
पीड़िता न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के काट रही चक्कर,अभी तक नहीं मिल सका न्याय..
- By Desk
- 2023-03-19
Hardoi: हरदोई-कोतवाली बेनीगंज के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर मजरा लालपुर गांव से मारपीट को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़िता न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के बराबर चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है। आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र लालपुर गांव की निवासी नीतू पत्नी पुनीत ने बीते दिनांक-7 मार्च 2023 को कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई न की गई। जिसके बाद पीड़िता ने 13 मार्च को आई.जी.आर.एस. व जिले के डी.एम, एस.पी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया मेरे ही गांव के अंकुर पुत्र सर्वेश कुशवाहा शराब पीकर मेरे दरवाजे पर आकर अपनी जबरदस्ती दिखाते हुए मुझे वह मेरे परिजनों को गाली गलौज करने लगे। जब हम लोगों ने गाली-गलौज करने को मना किया उपरोक्त विपक्षी गढ़ लोले, सर्वेश कुशवाहा, सियाराम अमादा फौजदारी पर उतारू हो गए मुझे और मेरे पति पुनीत व सास राम गुनी को लात, घूंसे, डंडों से मारा पीटा। उपरोक्त लोगों से हमारा पुराना लड़ाई झगड़े का विवाद चलता है। इसको लेकर आए दिन हम लोगों को परेशान करते रहते हैं। शासन-प्रशासन की ओर से उपरोक्त लोगों पर निष्पक्ष जांच कर न्याय उचित कानूनी कार्रवाई करें मुझे न्याय दिलाया जाए। उपरोक्त मामले पर उपनिरीक्षक महमूद रजा के अनुसार इन लोगों ने अपने विपक्षी गणों को मारा पीटा था जिनका मेडिकल भी हुआ है। मेरे द्वारा न्यायचित कार्रवाई की जाएगी।