भारी तादाद में लड़कियों को देख युवक हुआ बेहोश
भारी तादाद में लड़कियों को देख युवक हुआ बेहोश
नालंदा में इंटर परीक्षा देने के क्रम में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही बेहोश हो गया। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई। नालंदा : बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक परीक्षा सेंटर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यह पूरा मामला बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कन्वेंट स्कूल का है, जहां अलामा इकबाल कॉलेज बिहारशरीफ का छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर था। सबसे बड़ी बात यह थी कि कॉलेज के किस कमरे में यह छात्र परीक्षा दे रहा था, वहां सिर्फ 322 लड़कियां परीक्षा दे रही थी। मतलब 322 लड़कियों के बीच मनीष कमरे में अकेला लड़का था, जो वहां परीक्षा दे रहा था। पांच सौ लड़कियों में खुद को अकेला देखकर लड़का बेहोश... अल्लामा इकबाल कॉलेज का सेंटर बिहार शरीफ के ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा था। जब मनीष परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देने पहुंचा तो वहां पर मौजूद भारी संख्या में लड़कियों को देख कर बेहोश हो गया। बेहोश होने की वजह यह थी कि केंद्र पर वह सिर्फ अकेला लड़का था बाकी परीक्षा हॉल में सिर्फ लड़कियां ही थीं। मनीष के परिजनों का कहना है कि ऐसे में परीक्षार्थी नर्वस हो जाता है और बेहोश होना स्वाभाविक है। सैकड़ों की संख्या में लड़कियां उसके बीच में सिर्फ एक लड़का आखिर कैसे सेंटर में कैसे और क्यों दिया गया। हॅाल में घुसते ही नर्वस होकर गिरा छात्र... क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी...
मनीष के परिजन ने बताया कि वह जैसे ही हॅाल में घुसा वहां केवल लड़कियां थी। पांच सौ लड़कियों के बीच में एक अकेला छात्र का सेंटर पड़ा था। ऐसे में उतनी सारी लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसी घटना हुई। महिला ने बताया कि मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया। इस कारण वह परीक्षा देने की बजाय बेहोश होकर गिर गया। अब उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि एडमिट कार्ड में फीमेल हो जाने की वजह से छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में मनीष शंकर का सेंटर चला गया है। फॉर्म भरने के समय ही गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण यह समस्या हुई है। अभी छात्र को उसी सेंटर पर परीक्षा देनी होगी, बाद में जेंडर केटेगरी में सुधार कर दिया जाएगा।