प्रदेश की पुलिस के लिए लागू हुआ ये नया आदेश
प्रदेश की पुलिस के लिए लागू हुआ ये नया आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सोशल मीडिया पर मनमाने तरीके से वीडियो या रील्स शेयर करना अब भारी पड़ेगा ।यूपी पुलिस के मुखिया डी.एस चौहान द्वारा सभी पुलिस कर्मी और अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत आदेश जारी किया गया है।जिसमे वर्दी पहन कर या ड्यूटी के बाद भी बगैर किसी अनुमति के पोस्ट डालने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इसके अलावा पुलिस कर्मी अपने अपनी अभिवक्ति के बारे में निजी विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर सकते है। हाल फिलहाल बात करें तो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस आदेश से पहले कई वीडियो वायरल हो चुके है।जिसमे पुलिस कर्मी अपनी वर्दी में कभी किसी फिल्मी गानों पर थिरकते दिखे तो कभी रिल्स बनाने के माध्यम से अपना कार्यशैली को जनता के समक्ष रखा । ऐसे ही विडियोज लगातार आए दिनों वायरल हो रहे थे और इससे पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही थी। प्रशासन की तरफ से ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के साथ ही उन सभी पर विभागीय कार्रवाई भी हुई थी। डीजीपी डी.एस चौहान ने सख्त रुख अपनाते हुए किसी भी तरह का लाइव, हथियारों का प्रदर्शन या फिर किसी भी सभा को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। वही बात करें तो पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया पर एक चीज की अनुमति दी गई है कि वो सभी अपनी अभिव्यक्ति या एक संदेश देना चाहे तो उन्हे पूरी तरह से इस बात की छूट दी गई है। बहरहाल दिलचस्प बात ये भी है कि इस आदेश के बाद कितने पुलिस कर्मी इस आदेश का पालन करते है और कितने लोग इसको अमल में लाते है।