यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने वाला उत्तराखंड होगा पहला राज्य बोले- सीएम धामी

यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने वाला उत्तराखंड होगा पहला राज्य बोले- सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के अंदर सामान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की पहल की है। इसके लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रसाद देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

Uttarakhand by election 2022, pushkar singh dhami, Champawat mla Kailash  Chandra Gahtori in Dehradun, bjp | Pushkar Singh Dhami: हो गया फाइनल! इस  सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी |

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

जो जनता से संवाद कर ड्राफ्ट तैयार करेगी। जो इसे प्रदेश में लागू किया जाएगा।उत्तराखंड कॉमन सिविल कोड को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने ने कहा कि अन्य राज्यों से भी अपेक्षा है वह इस कानून को अपने राज्य में लागू करें।

Pushkar Singh Dhami

पर्वतमाला श्रृंखला के तहत प्रदेश के 35 धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों पर रोपवे का निर्माण कराया जाएगा।इस अवसर पर सीएम धामी कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को 1064 नंबर जारी किया गया है। जो इस नंबर को डॉयल कर सूचना देने पर पूरी सर्विलांस टीम लग जाएगी।

Pushkar Singh Dhami who used to go to school by bicycle will now take over  command of Uttarakhand as CM - साइकिल से कभी स्कूल जाते थे पुष्कर सिंह  धामी, अब CM

कहा नंबर जारी होने के बाद से अब तक आठ मामले पकड़ में आ चुके हैं। प्रदेश में छोटे-बड़े का कोई भेदभाव नहीं होगा। वंही उन्होंने कहा कि यदि बड़े पद पर बैठा अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उस पर भी कार्रवाई होगी। कहा प्रदेश 22वें वर्ष में चल रहा है। वर्ष 2025 में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।

100 days of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami know his major announcements  and decisions uppm | CM पुष्कर सिंह धामी के 100 दिन: शासन में बड़े बदलाव,  ऐलान और फैसले; कुछ ऐसी

सभी सरकारी दफ्तर समय से खुलें इसके लिये कार्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। और सचिवालय के अंदर एक दिन मीटिंग नहीं होगी। इस दिन अधिकारी बाहर से आने वाले आगंतुकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। कहा इस बार डेढ़ महीने में 26 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आ चुके हैं। यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।


Comment As: