nqjhbqn8_india_625x300_12_April_22

Video: बिल्ली ने लुटाया डायनासोर टॉय पर प्यार

Video: बिल्ली ने लुटाया डायनासोर टॉय पर प्यार

सोशल मीडिया हैरान कर देने वाले वीडियोज़ का एक ऐसा खजाना है जो हर बार कुछ नया लेकर आता है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे कई वीडियोज को देखकर बेइंतहा खुशी मिलती है तो कुछ वीडियोज हैरानी में डाल देते हैं।

खास तौर पर जानवरों से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।  इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में कुछ ऐसा नजर आएगा जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

Cat Aunt Has Fallen In Love With This Animal, Watching The Video Will Say -  Both Have Become Good Friends! - बिल्ली मौसी को इस जानवर से हो गया है प्यार,  वीडियो

जिस डायनासोर का नाम सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, उसी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बिल्ली डायनासोर पर अपना प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों डायनासोर पर बिल्ली के प्यार लुटाते हुए का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में एक बिल्ली कमरे में रखें डायनासोर के टॉय को पकड़ कर अपने चेहरे से लाड़ करती हुई नजर आ रही है।

बिल्ली डायनासोर टॉय के चेहरे पर अपना चेहरा रखकर रगड़ रही है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो अपने दोस्त डायनासोर पर प्यार जता रही हो। इंटरनेट पर वायरल हो रहे 13 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग बिल्ली की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।


Comment As: