विकास यात्रा

विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं जनता की जिंदगी बदलने का अभियान : सीएम चौहान

विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं जनता की जिंदगी बदलने का अभियान : सीएम चौहान

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाए एवं इनमें लगातार नवाचार हों।

जन-प्रतिनिधियों के साथ यात्रा में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। विकास यात्रा का आयोजन अच्छे ढंग से हो। मुख्यमंत्री चौहान कल रात मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जिलों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। अन्य मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर्चुअली उपस्थित थे।

विकास यात्रा के दौरान करते रहें नवाचार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- कुछ जिलों में नवाचार किए गए हैं। उन्होंने गुना, मंडला, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, झाबुआ, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, रतलाम और कटनी जिले में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा- यह विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। विकास यात्रा में स्वीकृति पत्रों का वितरण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ देने के साथ-साथ छात्रावासों और आंगनबाड़ियों में जाना है। आमजन को अधिक संख्या में जोड़ना है। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। व्यवस्थाओं में कमी को सुधारकर बेहतर विकास यात्रा निकाली जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि कुछ जिलों में अच्छे नवाचार किए गए हैं। यह विकास यात्रा केवल कर्मकांड नहीं जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। कई जगह विकास यात्रा का अच्छा रिस्पोंस है। जहां व्यवस्थाओं में कमी है वहां उन्हें सुधारकर बेहतर विकास यात्रा निकाली जाए।

MP के CM शिवराज का सवाल : जब बेटों की शादी 21 साल में तो बेटियों की शादी 18  साल में क्यों - MP CM Shivrajs question When sons get married in

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता विकास यात्रा है। अभी तक प्रदेश की 230 विधानसभाओं में 46 हजार 300 ग्राम यात्रा के रुट में जोड़े गए हैं। अब तक 553 करोड़ के लोकार्पण और 502 करोड़ के भूमिपूजन हुए हैं। जनता के आवेदन भी मिल रहे हैं, जिनका निराकरण शत प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विकास यात्रा के बीच-बीच में शामिल होने जाएंगे। प्रभारी मंत्री विकास यात्रा की रोज समीक्षा करें और प्रतिवेदन भेजें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- हर घर जल लाने का कार्य चल रहा है। विकास यात्रा में उत्साह के साथ नवाचार करते रहें। लाडली बहना योजना के कारण जो उत्साह बहनों में देखने को मिल रहा है, उसको और अधिक ढंग से प्रचारित करें। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दें। लाड़ली बहना योजना और पेसा अधिनियम की चर्चा गांव-गांव में हो।

विकास यात्रा के बहाने फिर मैदान में उतरेगी शिवराज सरकार, जानें शेड्यूल यहां  | Government's development journey in Madhya Pradesh will start from this  Day |

प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रति दिन प्रचार प्रसार हो। यात्रा में विशिष्ट हस्तियों को जोड़ने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने की कोशिश हो। विकास यात्रा की कलेक्टर अपने स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के संबंध में कलेक्टर्स से जानकारी ली। मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने भी विकास यात्रा के संबंध में जानकारी और सुझाव दिए।


Comment As: