लखनऊ मेयर की कमान संभालेगी सुषमा खरकवाल, आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ मेयर की कमान संभालेगी सुषमा खरकवाल, आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव परिणाम मिलने के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार नगर निकायों के निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष और पार्षदों को शुक्रवार यानि की आज  शपथ दिलाने का काम शुरू होगा । आपको बता दें कि 762 में 760 नगर निकायों में चुनाव हुए हैं । इनमें 17 नगर निगमों की महापौर सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही बीजेपी ने तमाम नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर भी विजय हासिल किया है। इसलिए नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी गई है । गौरतलब है कि नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने निकायों के कार्यों के प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। निकायों के गठन के साथ ही प्रशासक व्यवस्था समाप्त हो गई है।

सुषमा लखनऊ की दूसरी महिला मेयर बनेंगी। - Dainik Bhaskar


दोपहर करीब 12.30 बजे शपथ ग्रहण शुरू होगा। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब शपथ दिलाएंगी। इस दौरान सभी पार्षद भी मेयर के बाद शपथ लेंगे। उनको मेयर शपथ दिलाएंगी। कार्यक्रम के लिए शहर में करीब 1500 लोगों को आमंत्रण दिया गया है। इसमें एक-एक पार्षद करीब 5 लोगों को अपने साथ कार्यक्रम में ला सकते है। शपथ लेने के साथ ही 23 जून से पहले सदन की पहली बैठक करनी होगी। इसमें नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा।

 

पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया शपथ ग्रहण कार्यक्रमों होंगे शामिल

लखनऊ: 100 साल बाद शहर की कमान महिला मेयर के हाथ - first women sanyukta  bhatia get charge of mayor in oath ceremony lucknow - Navbharat Times

पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बाद यह दूसरा मौका होगा जब राजधानी में मेयर की कमान महिला संभालेगी। इससे पहले साल 2017 के चुनाव में संयुक्ता भाटिया शहर की पहली महिला मेयर बनी थी। शहर के 110 वार्ड में इस बार सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को खाते में गई है। बीजेपी ने 80 सीट पर जीत हासिल किया है। इसके बाद 21 सीट पर सपा, 4 पर कांग्रेस, 4 निर्दल और एक सीट बसपा के खाते में गया है। वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

लखनऊ के विधायकों को बुलाया जाएगा

महापौर समेत 70 पार्षदों को कमिश्नर ने दिलाई शपथ, बधाई देने वालों का लगा  तांता - Commissioner Administers 70 Councilors Including Mayor,  Congratulations - Amar Ujala Hindi News Live

आपोक बता दे कि, कार्यक्रम में लखनऊ के सभी 9 विधायकों को भी बुलाया जाएगा। इसमें ज्यादातर लोग कार्यक्रम में शामिल भी होंगे। वही लखनऊ में बीजेपी के 7 और सपा के दो विधायक है। इसके अलावा सांसद को भी निमंत्रण जाएगा। हालांकि राजनाथ सिंह का आना मुश्किल है। कौशल किशोर अगर शहर में रहते हैं तो वह कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। हालांकि डिप्टी सीएम समेत कई विधायक शहर से बाहर है ऐसे में वह कार्यक्रम में शमिल नहीं होंगे।

Read More : https://www.primetvindia.com/The-matter-of-new-parliament-building-reached-the-Supreme-Court-after-the-boycott-of-the-opposition

आखिर कौन है सुषमा खरकवाल ? 

शहर के सभी 110 वार्ड के पार्षद भी साथ में लेंगे शपथ, इंदिरा गांधी  प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम | Councilors of all 110 wards of the city  will also take oath together,

पूर्व सैनिक की पत्नी 59 वर्षीय सुषमा बीजेपी से तीस साल से जुड़ी हैं और वर्तमान समय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी हैं। इससे पहले वह अवध क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। सुषमा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से पार्टी से जुड़ी सुषमा उस दौर में भी दो छोटे बच्चे होने के बाद भी रैलियों में स्कूटर से आती थी बल्कि सबसे ज्यादा सक्रिय रहती थी। उनके पति सेना से रिटायर हुए है। आपको बता दे कि, सुषमा खरकवाल गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक सुषमा सैनिक कल्याण बोर्ड, खाद्य और रसद सलाहकार बोर्ड, भारत संचार निगम, रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाती समिति की सदस्य भी रही हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र शपथ ग्रहण कार्यक्रमों होंगे शामिल

भूपेंद्र चौधरी कौन हैं जिन्हें बीजेपी ने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया - BBC  News हिंदी

वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के निकायों में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में मौजूद रहने को कहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को वाराणसी और बृजेश पाठक कानपुर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों को भी प्रभार वाले जिलों में रहने को कहा गया है।  वही पहली बैठक में वर्ष 2023-24 में निकायों में कराए जाने वाले कामों की कार्ययोजना तैयार करते हुए बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर शासन को 30 जून तक उपलब्ध करा दें। शासन स्तर से इसी आधार पर निकायों की कार्ययोजना स्वीकृत की जाएगी।
 


Comment As: