योगी सरकार

योगी सरकार 2.0 के एक साल हुए पूरे, सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर गिनाई उपल्बधियां...

योगी सरकार 2.0 के एक साल हुए पूरे, सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर गिनाई उपल्बधियां...

Lucknow: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यीनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया आज यानि 25 मार्च को योगी सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं। इसके साथ वह यूपी में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन चुके हैं। योगी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही उनके नाम लगातार छह साल छह दिन तक सीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया, आपको बता दें कि वही राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए अब तक की सबसे लंबी अवधि है।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी। इसके बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वहीं आज इसको लेकर राजधानी लखनऊ के लोकभवन में प्रेस वार्ता रखी गई, जिसमे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ,केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री अपने संबोधन में कहा- हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आदरणीय पीएम मोदी जिनके मार्गदर्शन में यूपी ने देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैं इसके लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं आभार व्यक्त करता हूं सभी केंद्रीय मंत्री मंडल, ग्रह मंत्री, रक्षा मंत्री, सड़क मंत्री जिनका सकारात्मक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आप सबका विशेष रूप से हृदय से अभिनंदन करता हूं, क्यों कि सकारात्मक तरीके से प्रदेश के अंदर हुए परिवर्तन और विकास को जन जन तक पहुंचाने का काम किया हैं।

मुझे प्रसन्नता है की 6 वर्ष यूपी के लिए महत्वपूर्ण रहे सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने देश में प्रपात किया। पिछले 6 साल के अंदर पीएम मोदी की प्रेरणा से यूपी के समस्त विकास की जो योजना बनाई थी उसे लागू करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया और आज उसके परिणाम सामने हैं। जाती, मजहब, परिवारवाद, भ्रष्टाचार के नाम पर पहले यूपी की चर्चा होती थी, हमने उसको बदला हैं।

यूपी के मुख्यदमंत्री योगी आदित्यीनाथ के नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। आज यानि 25 मार्च को योगी सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं। इसके साथ वह यूपी में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन चुके हैं। योगी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही उनके नाम लगातार छह साल छह दिन तक सीएम पद पर रहने का रेकॉर्ड हो गया। यह राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए अब तक की सबसे लंबी अवधि है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी। इसके बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

योगी 2.0 का पहला साल पूरा होते ही लगातार 6 साल 6 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड सीएम योगी अपने नाम कर लेंगे। वैसे उन्होंने एक मार्च को ही सबसे ज्यादा समय 5 वर्ष 346 दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। योगी के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं। साथ ही बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के लिए भी अपने आप में ही एक उपलब्धि है।

गिनाई प्रदेश में की गई बीजेपी की उपलब्धियां

1- हमने 10 सेक्टर चिन्हित किया इसमें इन 6 वर्ष में 3 साल कोरोना काल से लड़ने में बिताए। जिस प्रदेश के बारे में कहा जाता था की यहां विकास नहीं हो सकता आज ये पीएम की स्कीम में देश में नंबर 1 है। यहां परिवारवाद की धारणा थी लेकिन इन 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ, सबसे अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर में हमारी गिनिती हो रही, नौकरी में भ्रष्टाचार हमने खत्म किए हैं।

2- आज यूपी के अंदर 1 करोड़ से अधिक वृद्ध महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना पेंशन दी जा रही है। ये वही यूपी है जहां तमाम अभिभावक बिटिया की पढ़ाई और विवाह के लिए चिंतित रहते थे और आज 14 लाख से अधिक बिटिया को सीएम सुमंगला योजना से जोड़ा सवा दो लाख से ज़्यादा विवाह कराए गए।

3- महिला सशस्तीकरण में भी यूपी आगे बढ़ रहा है। युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और एमएसएमई में यूपी ने विकास किया और यहां odop ने दुनिया में धूम मचाई।

4- टैबलेट लैपटॉप के लिए 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के संकल्प लिया और अब तक बिना किसी भेद भाव के 20 लाख युवाओं को टैबलेट मोबाइल से लाभान्वित किया।
5- Covid में ODOP ने कैसे सभी कामगार और श्रमिक को रोजगार दिया था और यही वजह है की यूपी के एक रोल मॉडल बना।

6- यहां की कानून व्यवस्था को संभव बना दिया। पुलिस भर्ती पारदर्शी हुई ना परिवारवाद और ना जातिवाद। यूपी का हर युवा हमारे परिवार का हिस्सा है। हमने हर तहसील पर फायर ऑफिस पुलिस रिफॉर्म किया हमने 7 पुलिस कमिश्नर दिए।

7- पुलिस कार्मिकों के लिए अच्छे बैरक। हर ज़िला और रेंज स्तर पर सायबकर थाने को लाया गया और हर रेंज पर फॉरेंसिक लैब बनाई गईं। यूपी में अपना स्वयं का साइबर और फोरेंसिक इंस्टीट्यूट का गठन। यूपी में एसडीआरएफ की 3 बटालियन का गठन हुआ।

8- यूपी पुलिस में महिला का कार्मिक को बढ़ावा दिया गया और 10 हजार से बढ़ा कर 40 हजार से अधिक हुई।

9- डीबीटी से सीधा किसान को भुगतान हुआ और पीएम किसान सम्मान निधि।

10- आज यूपी में बेहतरीन इंफ्रा है, पूर्वांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे (2025 कुंभ से पहले इसका कार्य पूरा हो)

11- आज यूपी में बेहतर रोड कनेक्टिविटी, इंटर स्टेट 4 लेन हर ज़िला को 4 लेन और हर ज़िला में रिंग रोड दी जा रही है। 

12- देश में सबसे अधिक मेट्रो यूपी में हैं 5 जिलों में चल रही है जल्द ही आगरा की भी चलने लगेगी। रैपिड रेल भी अगले महीने तक राष्ट्र को समर्पित कर दी जाएगी।

13- जब 2017 में आए थे तब 2 एयरपोर्ट कार्यशील थे और गोरखपुर और आगरा आंशिक थे। आज 12 पर काम कर रहे और 9 क्रियाशील है। अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम चल रहा है 2023 के अंत तक ये भी क्रियाशील हो जाएगा।

14- दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज की सौगात यूपी को मिली। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हमेशा मलाल रहता है की पानी से जोड़ने का कोई मध्यम नही था लेकिन आज हमने पूर्वी बंदरगाह को बनारास से हल्दिया तक जोड़ा।

15- आज यूपी का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर चमक आती है और आज से 6 साल पहले लोग संदेह से देखते थे और आज ये परसेप्शन डबल इंजन सरकार से ही चेंज हुआ है। आज यूपी के नौजवान कही भी कार्य कर सकता है।

16- 80 हजार करोड़ ग्राउंड ब्रेकिंग परियोजनाओं से हमने इन्वेस्टर समिट की शुरुआत की थी। अबतक 5 लाख करोड़ से अधिक निजी विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ।

17- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ का निवेश मिला। 25 सेक्टोरियल पॉलिसी में हुआ।

18- स्वच्छ भारत में यूपी में पहले सिर्फ 2.5 लाख बने थे लेकिन 2017 से 2 करोड़ 61 लाख शौचालयों का निर्माण किया था।

19- 2012 से 2017 में पीएम आवास योजना में 18 हज़ार आवास सेंशन हुए थे लेकिन बने कोई नही थे।

20- हमने आते ही 52 लाख 77 हज़ार सिर्फ ग्रामीण और शहरी में पीएम आवास दिए, 1 लाख से अधिक गरीब को सीएम आवास योजना का लाभ मिला।

21- बजट के आय को दोगुना किया, आज per capital इनकम को भी हमने डबल किया। 31 लाख निराशित महिला को पेंशन का लाभ मिल रहा है।

22- 2016 में बेरोजगारी दर जो 18 प्रतिशत थी आज वो घट कर 3 से 4 प्रतिशत है।

23- 2017 से पहले धान और गन्ना दलाल के माध्यम से खरीदा जाता है। क्रय भी बिचौलियों के माध्यम से दिया जाता था।

24- लेकिन 2017 से अबतक 345 मैट्रिक टन क्रय का भुगतान dbt के मध्यम से किसान को हुआ।

25- 12800 करोड़ का भुगतान गेहूं के लिए बिचौलियों से हुआ जो उन्होंने किसानों तक पहुंचाया। 

26- आज इथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 राज्य है।

27- आज प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है या फिर हो रहा है। वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज का सपना आज साकार हो रहा है।


Comment As: