Hooghly Crime: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शनिवार को चार साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। घटना उस समय हुई जब बंजारा समुदाय की बच्ची तारकेश्वर रेलवे स्टेशन के पास एक शेड में अपनी दादी के पास सो रही थी।
क्या हे मामला?
अपहरण और दरिंदगी: आरोपियों ने बच्ची को उसकी मच्छरदानी काटकर उठा लिया। दुष्कर्म के बाद मासूम को तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन (नाली) में फेंक दिया गया।खून से लथपथ मिली बच्ची: परिजन द्वारा खोजबीन शुरू करने पर बच्ची दोपहर को नाली के पास खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में मिली। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, और गालों पर दांतों से काटने के निशान भी थे।
इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे चंदननगर सब-डिवीजनल अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
राजनीतिक आरोप और कानून-व्यवस्था
इस घटना पर राज्य की राजनीति भी गरमा गई है।शुभेंदु अधिकारी का आरोप: विधानसभा में विपक्ष के नेता, शुभेंदु अधिकारी (BJP), ने आरोप लगाया कि तारकेश्वर पुलिस शुरू में FIR दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी।’नकली इमेज’ पर सवाल: अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए पुलिस पर ‘नकली कानून-व्यवस्था’ की इमेज बचाने के लिए अपराध को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि उनके शासन में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
परिवार की मजबूरी
पीड़िता की दादी ने घटना के बाद अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे तक बच्ची के उठाये जाने का पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उनका परिवार तारकेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शेड में रह रहा था क्योंकि ‘उनके घर तोड़ दिए गए हैं’ और उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है।पुलिस ने फिलहाल मामले की जाँच जारी रखने और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
Read More : West Bengal Crime: महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला जारी, अब हावड़ा जिला हॉस्पिटल में मासूम से यौन शोषण
