‘इंडस्ट्री में साजिश रची गई..’Kangana Ranaut का बड़ा दावा…बोली-‘मेरे साथ काम न करने के लिए फोन किए जा रहे थे’

Aanchal Singh

Kangana Ranaut On Emergency Challenge: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, इस प्रमोशन के दौरान कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड में उनके खिलाफ ‘साजिश’ का दावा किया है.

Read More: Prayagraj में Rahul Gandhi का भव्य स्वागत, संविधान सम्मान समारोह में बोले -‘70% आबादी की अनदेखी हो रही है’

कंगना ने लगाया आरोप

एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र उनके साथ काम करने से मना कर रहे थे. उन्होंने कहा, “कई कास्टिंग डायरेक्टर्स और सिनेमैटोग्राफर्स ने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया. एक्टर्स को मेरे साथ काम न करने के लिए फोन किए जा रहे थे. मेरे खिलाफ बहुत साज़िश रची गई है.” कंगना का कहना है कि यह सब उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था.

कंगना की टीम और उनके समर्थन में सितारे

इसके बावजूद, कंगना (Kangana Ranaut) ने अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक और महिमा चौधरी जैसे सितारों के साथ काम करने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ काम करना जो कठिन समय में भी आपके साथ खड़े होते हैं, उनके लिए “सबसे अच्छा एहसास” है. कंगना ने कहा कि फिल्म की कास्ट ने उन्हें बहुत सम्मान और प्यार दिया.

Read More: Kolkata में रेप और हत्या के मामले में CBI करेगी लाई डिटेक्टर टेस्ट,क्या गुत्थी को सुलझाने में मिलेगी मदद ?

‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर कंगना का बयान

‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भी कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने खिलाफ साजिश के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “इस फिल्म को बनाते समय मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हर फिल्म को बाधाओं का सामना करना पड़ता है और फिर उन्हें कई देवदूत मिलते हैं जो उन बाधाओं के माध्यम से आपका सपोर्ट करते हैं. मैं अपने कलाकारों को विशेष रूप से धन्यवाद कहना चाहती हूं.” कंगना का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बायकॉट किया है और उनके साथ खड़ा होना आसान नहीं था.

राजनीति में कंगना का नया सफर

आपको बता दे कि फिल्मों के बाद कंगना ने अब (Kangana Ranaut) ने अब राजनीति में भी कदम रख लिया है. वह मंडी सीट से बीजेपी की सांसद हैं और ‘इमरजेंसी’ उनकी पहली फिल्म होगी जो सांसद बनने के बाद रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, और कंगना की इस नई भूमिका की प्रतीक्षा की जा रही है.

Read More: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद Shraddha Kapoor को मिली नई उपलब्धि,इंस्टाग्राम पर PM मोदी के बाद प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version