UP News: Pratapgarh में ड्रग्स तस्कर का काला साम्राज्य! कैश गिनने के लिए मशीनें क्यों बुलानी पड़ीं?

यूपी के प्रतापगढ़ में ड्रग्स तस्कर पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसते ही हड़कंप मच गया है। तस्कर के घर पर छापेमारी में इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिला कि उसे गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीनें मंगवानी पड़ीं। आखिर इस ड्रग्स तस्कर ने कितना काला धन जमा कर रखा था और पुलिस को कौन-से अहम सुराग मिले हैं? पूरी खबर में जानें इस सनसनीखेज कार्रवाई की पूरी डिटेल।

Chandan Das
UP News
प्रतापगढ़ में ड्रग्स तस्कर का काला साम्राज्य

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम दिया। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने राजा भइया के गढ़ कहे जाने वाले मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में छापा मारकर 2 करोड़ 1 लाख 55 हजार 345 रुपए नकद, 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद किया।छापेमारी के दौरान जब पुलिस को घर से करोड़ों रुपए नकदी मिली, तो अधिकारियों के पसीने छूट गए। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं और दर्जनों पुलिसकर्मी लगातार 24 घंटे तक नोटों की गिनती में जुटे रहे। नकदी और ड्रग्स की बरामदगी के बाद पुलिस ने घर से कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए हैं।

जेल से संचालित हो रहा था काले धन का नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि यह पूरा नशे का कारोबार जेल से संचालित किया जा रहा था। तस्कर राजेश मिश्रा और उसकी पत्नी रीना मिश्रा इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना हैं। बताया गया कि रीना मिश्रा 25 दिन पहले ही जेल से रिहा हुई थी, लेकिन उसने रिहाई के तुरंत बाद दोबारा इस काले धंधे को शुरू कर दिया।पुलिस ने इस कार्रवाई में राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक मिश्र, बेटी कोमल मिश्र, पड़ोसी यश मिश्र और अजीत मिश्र को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। राजेश मिश्रा पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद है।

एसपी दीपक भूकर ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई थी। उन्होंने कहा,
“प्रतापगढ़ पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। राजेश मिश्र और उसके परिवार पर पहले से ही 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसकी 3 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क की गई थी।”एसपी ने बताया कि बरामद नकदी की जानकारी आयकर विभाग को भी भेज दी गई है। पुलिस अब मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच के लिए ईडी (ED) से भी संपर्क कर रही है।

खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

इस सफल कार्रवाई के बाद एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹50,000 के इनाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस की विशेष टीमें आगे भी अभियान जारी रखेंगी।

कुल बरामदगी और जब्ती का विवरण

गांजा: 6 किलो (कीमत ₹3,03,750)

स्मैक: 577 ग्राम (कीमत ₹11,54,000)

नकदी: ₹2,01,55,345

कुल मूल्य: ₹2.15 करोड़ से अधिक

प्रतापगढ़ में हुई यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों तक फैला है और जल्द ही इसके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Read More: UP News: BJP विधायक और RPF जवान में भिड़ंत, वायरल हुआ वीडियो

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version